भोपाल, जुलाई 2025:
दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। देशभर के लाखों विद्यार्थियों के बीच भोपाल केंद्र से परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। हालांकि कुल मिलाकर परिणामों का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन टॉपर्स की मेहनत रंग लाई और कई छात्रों ने अखिल भारतीय मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया।
CA Final (भोपाल केंद्र) का प्रदर्शन
भोपाल से सीए फाइनल में कुल 578 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 143 छात्र उत्तीर्ण हुए। यह पासिंग प्रतिशत 24.74% रहा, जो राष्ट्रीय औसत 22.94% से कुछ बेहतर है।
वहीं, सीए फाइनल में राजन काबरा (मुंबई) ने 516/600 (86%) अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय प्रथम स्थान प्राप्त किया। निष्ठा बोथरा (कोलकाता) और मानव शाह (मुंबई) ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भोपाल से प्राप्त रैंकिंग के अनुसार, यहां के टॉप 5 छात्रों ने 60% से ऊपर अंक प्राप्त किए:
-
प्रथम स्थान: 410 अंक (68.33%)
-
द्वितीय स्थान: 375 अंक (62.50%)
-
तृतीय स्थान: 373 अंक (62.17%)
CA Intermediate (भोपाल केंद्र) का प्रदर्शन
इंटरमीडिएट परीक्षा में भोपाल केंद्र से कुल 832 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 143 पास हुए। यह परिणाम 17.19% रहा, जो देश के औसत 16.78% से थोड़ा बेहतर है।
भोपाल के दो छात्रों ने 500 से अधिक अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया मेरिट की रेस में जगह बनाई:
-
प्रथम स्थान: 513/600 (85.50%)
-
द्वितीय स्थान: 503/600 (83.83%)
अन्य दो अभ्यर्थियों ने 502/600 (83.67%) अंक प्राप्त कर समकक्ष तृतीय स्थान साझा किया।
CA Foundation (भोपाल केंद्र) का प्रदर्शन
फाउंडेशन परीक्षा में भोपाल से 606 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 77 पास हुए। पासिंग प्रतिशत 12.71% रहा, जो राष्ट्रीय स्तर के 15.09% औसत से थोड़ा कम है।
भोपाल से फाउंडेशन के टॉपर्स:
-
प्रथम स्थान: 318/400 (79.50%)
-
द्वितीय स्थान: 274/400 (68.50%)
-
तृतीय स्थान: 273/400 (68.25%)
लड़कियों की हिस्सेदारी और प्रदर्शन
परीक्षा में महिला उम्मीदवारों की संख्या 39,273 रही, जिनमें से 5,418 उत्तीर्ण हुईं। यह सफलता प्रतिशत 13.80% रहा, जो पुरुष अभ्यर्थियों के 16.26% की तुलना में कुछ कम है।
भोपाल के चयनित मेरिट विद्यार्थी (नामानुसार)
-
इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट: जज़ा जुनैद, निर्वित ठाकुर, यश ओझा
-
फाइनल मेरिट लिस्ट: नेही अग्रवाल
-
फाउंडेशन मेरिट लिस्ट: कार्तिक जोशी, उत्सव नूना
मई 2025 सीए परीक्षा में भोपाल केंद्र का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। परीक्षा परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि कठिन परीक्षा व्यवस्था के बावजूद यहां के छात्र लगातार मेहनत और निष्ठा से सफलता प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी ICAI की परीक्षा की सख्ती और गुणवत्ता स्पष्ट रूप से झलकती है।