बड़वानी – आज नक्षत्र गार्डन अंजड़ में युगतीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा आयोजित “ विभूति संकल्प ज्ञानयज्ञ ” में सहभागिता की ।

वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस दिव्य आयोजन में “नवयुग का संविधान – अखण्ड भारत का सपना” विषय पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी से प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


यह आयोजन आत्मिक ऊर्जा, मानवता, संस्कृति एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में सराहनीय रहा।

पूरे आयोजन के लिए गायत्री परिवार एवं सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद।

इस अवसर पर साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय जी यादव सहित सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण,देवतुल्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में परिवारजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

