इटारसी में होगा प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि होंगे यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

इटारसी-में-होगा-प्रदेश-स्तरीय-प्रतिभा-सम्मान-समारोह,-मुख्य-अतिथि-होंगे-यूपी-कैबिनेट-मंत्री-आशीष-पटेल

भोपाल/इटारसी। मध्य प्रदेश में सामाजिक चेतना और प्रतिभा के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए चौरिया कुर्मी महासभा एवं पटेल समाज द्वारा एक प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 13 जुलाई 2025 (रविवार) को नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित साई कृष्णा रिसोर्ट (खेड़ा, पेट्रोल पंप के पास) में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।

इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके आगमन को लेकर न केवल समाज में उत्साह है बल्कि यह कार्यक्रम राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

170 से अधिक होनहार छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित

कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों से चयनित लगभग 170 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना, शिक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और सामाजिक विकास में उनकी भूमिका को रेखांकित करना है।

राजनीतिक चेतना और सामाजिक एकता का मंच

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र प्रभारी आर. बी. सिंह ने बताया कि आशीष पटेल इस अवसर पर पार्टी की नीतियों, विचारधारा और समाज उत्थान की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। वे शिक्षा, सामाजिक समरसता और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के महत्व पर भी जोर देंगे।

यह कार्यक्रम सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और राजनीतिक चेतना को मजबूत करने का भी मंच बनेगा। आम नागरिकों और युवाओं को अपना दल (एस) की विचारधारा से जुड़ने का आह्वान भी इसी मंच से किया जाएगा।

प्रमुख चेहरे रहेंगे मौजूद

समारोह में चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटेल, राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल, राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकरामदेवेंद्र प्रताप सिंहमान सिंह पटेलअर्जुन सिंह पटेलधीरेन्द्र सिंह बघेलराजेस्वर मिश्रामोहित गुप्तामुकेश मराठायश कुमारवंदना नामदेवराजेंद्र पटेलसुरेंद्र नाहरहरीश तलरेजाएस. आर. नागलेकैलाश गावंडेत्रिलोकी सिंहराजेश पलधनीराम केवटमनीष सिरवैयाहरदास कुशवाहाराहुल सिंह भदौरियाबबलू यादवटीकमचंद शर्मा और एन. एस. धाकड़ जैसे अनेक प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक चेहरे शामिल होंगे।

प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं की भागीदारी

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और अनुमान है कि प्रदेशभर से अपना दल (एस) के सैकड़ों कार्यकर्ता इस आयोजन में भाग लेंगे। इससे पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलने की भी उम्मीद है।

यह आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं के सम्मान का अवसर होगा, बल्कि एक समाज जागरूकता अभियान की तरह कार्य करेगा। आशीष पटेल की उपस्थिति से कार्यक्रम को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना है। सामाजिक समरसता, राजनीतिक विचारधारा और शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक मंच पर लाने वाला यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश की सामाजिक-राजनीतिक दिशा को प्रभावित करने वाला साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *