मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हथिनी वत्सला के निधन पर व्यक्त कीं संवेदनाएं

मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव-ने-हथिनी-वत्सला-के-निधन-पर-व्यक्त-कीं-संवेदनाएं

भोपाल 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना टाइगर रिज़र्व को सबसे उम्रदराज हथिनी ‘वत्सला’ के निधन पर गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि ‘वत्सला’ मध्यप्रदेश के जंगलों की मूक संरक्षक, पीढ़ियों की सखी और हमारी संवेदनाओं की प्रतीक थी। जिसने हाथी दल का नेतृत्व किया और नानी-दादी बनकर हाथियों के बच्चों की स्नेह से देखभाल भी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘वत्सला’ को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टाइगर रिज़र्व में हाथी दल की प्रिय सदस्य के 100 वर्षों के साथ पर विराम लगा है, भले ही अब वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन वत्सला की स्मृतियां हमारे मन में सदैव जीवंत रहेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *