भोपाल से प्रारंभ होगी भव्य कावड़ यात्रा, 500 से अधिक कावड़िया करेंगे मां नर्मदा का जलाभिषेक

भोपाल-से-प्रारंभ-होगी-भव्य-कावड़-यात्रा,-500-से-अधिक-कावड़िया-करेंगे-मां-नर्मदा-का-जलाभिषेक

भोपाल। सावन मास के प्रथम दिवस पर ओम शिव सेवा भक्त मंडल द्वारा आयोजित की जा रही भव्य कावड़ यात्रा आज, 11 जुलाई 2025 को दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगी। इस चार दिवसीय धार्मिक आयोजन में 500 से अधिक कावड़िया यात्री भाग लेंगे, जो भगवान शिव को समर्पित होकर मां नर्मदा के पवित्र जल से उनका जलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व संरक्षक सुशील सुडेले और अध्यक्ष राम प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जो भोपाल से बुधनी तक की इस पवित्र यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

यात्रा की शुरुआत गणपति चौक मंगलवारा से होगी, जहां से कावड़िया मंगलवारा चौराहा, जैन मंदिर रोड, शिवाजी चौक इतवारा, सेंट्रल लाइब्रेरी और काली मंदिर होते हुए पिपलेश्वर महादेव मंदिर पातरा पुल पहुंचेंगे। यहां भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर कावड़िया बुधनी के लिए प्रस्थान करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य विवेक साहू ने बताया कि यह पहला वर्ष है, जब मंडल ने इस भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया है, और इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

12 जुलाई 2025 को प्रातः 8:00 बजे बुधनी स्थित घाट पर मां नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना के बाद कावड़िया मां नर्मदा का जल लेकर भोपाल के लिए वापस प्रस्थान करेंगे। यह यात्रा अब्दुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, जेल रोड होते हुए 13 जुलाई 2025 की रात्रि को पुनः पातरा पुल स्थित पिपलेश्वर मंदिर पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के पश्चात 14 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से यात्रा का समापन होगा, जिसमें कावड़िया काली मंदिर घाट, सुल्तानिया हॉस्पिटल, सेंट्रल लाइब्रेरी, शिवाजी चौक इतवारा, जैन मंदिर रोड, मंगलवारा चौराहा, मां कर्मा देवी मार्ग, घोडा निक्कास, छोटे भईया कोर्नर, लोहा बाजार, सराफा चौक, लखेरापुरा, भवानी चौक मंदिर होते हुए बाबा बटेश्वर बड़े वाले महादेव मंदिर पहुंचेंगे। यहां 500 से अधिक कावड़िया मां नर्मदा के जल से बाबा बटेश्वर का पवित्र जलाभिषेक करेंगे, जिसके साथ यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा।

इस यात्रा में धीरज गुप्ता, अमित अग्रवाल, राजेश चौरसिया, अजय गुप्ता, आशीष चौरसिया, तरुण साहू, शेखर प्रजापति, राजेंद्र सोनी, सचिन प्रजापति, शुभम परमार, विनोद प्रजापति, सुशील विश्वकर्मा, विकास भोल, रवि साहू, अमन शाक्य, आशु जाटव, पवन जाटव सहित अनेक भक्त शामिल होंगे। अध्यक्ष राम प्रजापति ने बताया कि यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को भी दर्शाएगी। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि वे इस पवित्र यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

विवेक साहू, जो आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य हैं, ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भगवान शिव के प्रति समर्पण और मां नर्मदा की पवित्रता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस यात्रा के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें यातायात प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा भोपालवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव के रूप में उभर रही है, जो सावन मास की पवित्रता को और गहरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *