भोपाल में एक दिन, एक साथ 5100 पौधों का रोपण: पर्यावरण संरक्षण की ओर ऐतिहासिक कदम”

भोपाल-में-एक-दिन,-एक-साथ-5100-पौधों-का-रोपण:-पर्यावरण-संरक्षण-की-ओर-ऐतिहासिक-कदम”

भोपाल। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए भोपाल में 22 जुलाई 2025, सोमवार को एक ही दिन में 5100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। यह व्यापक वृक्षारोपण अभियान भोपाल मित्र परिषद के नेतृत्व में, भोपाल नगर निगम और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर से होगी, जहाँ करीब 4000 पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, शहर के सभी 85 वार्डों में भी प्रमुख स्थानों पर 1100 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस व्यापक आयोजन का उद्देश्य न केवल शहर को हरियाली से भरना है, बल्कि जन-जागरण के माध्यम से नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करना है।

इस विशेष अभियान में भागीदारी देने वाले प्रमुख सहयोगियों में हैं –
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय प्रबंधन, भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (BADA), फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA – मप्र), भोपाल IT ऑफिस ऑटोमेशन एसोसिएशन, और स्वयंसेवी संगठन मध्यभारत संघ

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक विष्णु खत्री, भोपाल महापौर मालती राय भी उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संगठनों जैसे लायंस क्लब, प्रताप मंडल, संधु कल्याण संस्था, श्री सरोजिनी अग्रवाल पंचवटी समिति, हेल्पिंग हैंड्स, लीन ग्रुप एमपी, लिटिल इंडर्स क्रिकेट एसोसिएशन आदि की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी।

भोपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे, सचिव आशीष जनक एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष ब्रहमभटट ने सभी पर्यावरण प्रेमियों और नगरवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि मिलकर एक स्वच्छ, हरित और सतत भविष्य का निर्माण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *