लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल , जनपद के अधिकारी और सचिव की बातचीत का ऑडियो होने की जनचर्चा !

बड़वानी – लाखों रुपए की रिश्वत मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वायरल ऑडियो जनपद पंचायत के अधिकारी और सचिव के बीच की बातचीत का आडियो होने की जनचर्चा चल रही है ! ऑडियो में 4 पंचायत से 10 – 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है , बातचीत में बोला जा रहा है कि मैडम ने 10 लाख का बोला है , देख लो नहीं तो मैडम FIR का बोल रही है , सचिव मनाने की बात कहते हुए 4 पंचायत वाले मिलकर 10 लाख देने की बात की जा रही , 8 लाख मैडम को दे देंगे 2 लाख आपको दे देंगे , वायरल ऑडियो की Aaj 24×7 लाईव पुष्टि नहीं करता ।

मामले में प्रभारी मंत्री से भी सवाल पूछा गया जिसको लेकर प्रभारी मंत्री डॉ गौतम टेटवाल ने कहा कि मामला मेरे नॉलेज में नहीं है , देखूंगा इसको बाद में कुछ कह पाऊंगा ।

सीईओ जिला पंचायत काजल जावला से बात की तो उन्होंने मामला जानकारी में नहीं होने की बात कही ऑडियो भी उन्होंने अब तक नहीं सुनने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *