विश्व प्रसिद्ध नागलवाड़ी में शिखर धाम में भिलट देव का हुआ दूध से अभिषेक , लाखों श्रद्धालुओ ने किए दर्शन ।

रिपोर्टर – मुकेश अंबे , नागलवाड़ी ।

बड़वानी – नागपंचमी पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नागलवाड़ी भिलट मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब , लाखों श्रद्धालुओं ने किए भिलट देव के दर्शन , सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी और ड्रोन से भी की जा रही निगरानी ।

मंदिर के पुजारी राजेंद्र बाबा ने बताया कि नागपंचमी के शुभ अवसर पर नागलवाड़ी में तीन दिन पहले से ही दूर दूर से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है मान्यता है कि जिस किसी महिला को बच्चे नहीं होते है और वो नागलवाड़ी आकर भिलटदेव के दर्शन कर बच्चे होने की मन्नत लेता है उसकी मन्नत पूरी होती है बाबा की इस चमत्कार को आजमाने के लिए एक किन्नर ने बच्चे की मन्नत ले ली थी जिसके बाद उसे गर्भधारण हुआ और प्रसव से पहले उसकी मृत्यु हो गई थी तभी से कोई भी किन्नर नागलवाड़ी में रात में नहीं रुकता ।

जिसके बाद से कई वर्षों से यहां भक्तों का इसी तरह ताता लगता आ रहा है इस बार भी लगभग 9 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके है जिनके लिए जगह जगह नाश्ते और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है , कल रात से ही भिलट देव का 151 लीटर दूध से अभिषेक शुरू कर दिया गया था रात 1 बजे बाबा का श्रृंगार कर सुबह 4 बजे भिलटदेव की महाआरती कर 108 व्यंजनों का भोग लगाया गया ।

मंदिर समिति ने भक्तों के लिए 51 क्विंटल शक्कर से नुक्ति की प्रसादी भी बनाकर बाटी प्रशासन ने 17 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की साथ ही जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगा गए साथ ही ड्रोन की मदद से हर जगह निगरानी की जा रही है ।

पुलिस बल भी जगह जगह लगाया गया ताकि किसी भी प्रकार समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके , भिलट देव के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों का सिलसिला अभी भी जारी ।

नागलवाड़ी टमाटर ग्रुप एवं कातोरा गादी भक्त मंडल द्वारा 108 व्यंजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद वितरित किया गया।गोलवाड़ी भक्त मंडल ने भक्तों को निःशुल्क चाय वितरित की।गवा घाटी से शिखर धाम तक रास्ते में 9-10 निःशुल्क स्टॉल लगाए गए, जिनमें पूड़ी-सब्जी आदि का वितरण हुआ।जय भिलट देव भक्त मंडल, श्याम मित्र मंडल (नाल बेड़ी), अजय यादव मित्र मंडल (देवनली) का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।ब्राह्मण गांव से आए भक्तों ने सोमवार रात्रि मंदिर रेलिंग की व्यवस्था संभाली।भिलट देव भक्त मंडल ने सुबह रेलिंग व्यवस्था, रामायण मंडल ने लड्डू का प्रसाद वितरण किया।अन्य व्यवस्थाएं और सहयोगदुकानों की वसूली का कार्य आईजी ग्रुप द्वारा किया गया।पार्किंग व्यवस्था में ओसम ग्रुप, डावरिया पूरा एवं छोटी नागलवाड़ी का सहयोग रहा।प्रसादी वितरण में बाबूलाल गेहलोत, सुभाष कुशवाह, और राजू गुप्ता का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *