मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में करेंगे सहभागिता

मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव-बीएसएल-ग्लोबल-आउटरीच-समिट-2025-में-करेंगे-सहभागिता

मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल मानचित्र पर स्थापित करने दिल्ली में 31 जुलाई को होगी समिट

भोपाल 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 31 जुलाई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में सहभागिता करेंगे। यह टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय वैश्विक आयोजन है। ये समिट भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करेगी। इस समिट में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक सहभागिता करेंगे। यह समिट वैश्विक सोर्सिंग और खरीद समुदाय की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप, सप्लाई चेन के प्रमुख हितधारकों को एक मंच प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारत मंडप में स्थापित मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वैश्विक टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रमुखों के साथ राउंडटेबल चर्चा में भाग लेंगे, जिसमें उद्योगों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जायेगा। समिट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव वैश्विक कंपनियों जैसे वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वन-ऑन-वन बैठकें करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समिट को राज्य की औद्योगिक क्षमता, निवेश संभावनाओं एवं टेक्सटाइल नीति पर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स- 2025 का वितरण भी किया जायेगा।

समिट का मुख्य उद्देश्य वैश्विक टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग के दो प्रमुख स्तंभों अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों (जैसे वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग) और स्थापित विनिर्माण कंपनियों को नेटवर्किंग, सहयोग और निवेश को प्रोत्साहित करना है। इसके अंतर्गत बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स- 2025 के माध्यम से लाइफस्टाइल, टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों में श्रेष्ठता प्राप्त करने वाले ब्रांड्स और सोर्सिंग नेतृत्व को सम्मानित किया जाएगा। मध्यप्रदेश के लिए यह समिट विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह राज्य को वैश्विक ब्रांड्स के लिए एक पसंदीदा सोर्सिंग गंतव्य के रूप में स्थापित करने, टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने और ‘मेड इन एमपी’ उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने का एक प्रभावी मंच साबित होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *