शादी के चार दिन बाद ही सताई गई दुल्हन: दहेज के लिए पति ने की मारपीट और अमानवीय व्यवहार

शादी-के-चार-दिन-बाद-ही-सताई-गई-दुल्हन:-दहेज-के-लिए-पति-ने-की-मारपीट-और-अमानवीय-व्यवहार

गोरखपुर
 शादी के चार दिन बाद ही एक महिला के साथ ससुराल में ज्यादती होने लगी। दहेज न मिलने के कारण पति ने जबरन उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाएं। उसके मुंह में गुटखा थूका। महिला ने भाई के साथ जाकर एम्स थाने में पति, सास-ससुर, देवर और ननद की शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद देखभाल भाई ने की है। 1 जून 2025 को मेरी शादी एम्स थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अरविंद यादव से हुई थी। शादी में हैसियत के हिसाब से 5 लाख रुपये नगद, जेवरात और घरेलू सामान भाई ने दिया था।

ससुराल में चार दिन बाद ही दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई। अरविंद ने दहेज कम मिलने की बात कहकर विवाद शुरू कर दिया। मैंने कहा कि हमने हैसियत के हिसाब से खर्चा किया था, तो वह मारपीट करने लगा। उसने मेरा मुंह पकड़कर गुटखा थूक दिया।

मैंने यह बात सास शकुंतला देवी व ससुर नेबूलाल को बताई, तो उन्होंने भी मेरी नहीं सुनी। उल्टा मुझे ही दहेज कम लाने के ताने सुनाने लगीं।
जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध

    एक दिन शराब के नशे में अरविंद ने दहेज को लेकर विवाद शुरू कर दिया। मैंने समझाने की कोशिश की तो मारपीट कर दी। उसके बाद जबरन मेरे साथ अप्राकृतिक संबंध बनाएं। सास-ससुर, देवर व ननद तक को इस बारे पता था, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की।

मैं यह सोच कर सब सहन कर रही थी कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा, लेकिन हालात बिगड़ते जा रहे थे। एक दिन मेरे भाई को कॉल कर दिया। उसको धमकी दी कि तेरी बहन को पूरी रात पीटेंगे। उसके बाद सभी ने मिलकर बुरी तरह पीटा।
परेशान होकर चली आई मायके

मुझे लग गया था कि यह लोग कभी सुधरने वाले नहीं है, इसलिए मैंने कुछ सबूत जुटाए। मेरे मोबाइल में कुछ रिकॉर्डिंग्स हैं। वहां रहती तो मर जाती, इसलिए मायके भाग आई। शादी में 20 लाख तक खर्चा हुआ था। समझौते की बात भी हुई, लेकिन ससुराल वालों ने रुपये नहीं दिए।

एसपी सिटी ने बताया कि केस दर्ज कर एम्स पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *