वायरल ऑडियो मामले ने पकड़ा तूल… जिला पंचायत सीईओ को हटाने की सीएम से की मांग नहीं तो भोपाल में करेंगे आंदोलन – जयस ।

बड़वानी 1 अगस्त – वायरल ऑडियो मामला अब गरमा गया है एक तरफ जिला पंचायत सीईओ ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को इस मामले में कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया और एडीएम को वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता जांच के लिए नियुक्त किया है वहीं इस मामले जयस संगठन ने भी धरना प्रदर्शन कर जिला पंचायत सीईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से सीईओ को हटाने की मांग की है मांग पूरी नहीं होने पर भोपाल में आंदोलन की चेतावनी दी है ।

4 अलग अलग ऑडियो और हुए वायरल ….

अधिकारी और सचिव के बीच बातचीत के 4 आडियो और वायरल हुए है जिसमें अलग अलग ऑडियो में ग्राम पंचायत के नाम और पंचायतकर्मियों के नाम आए सामने , अधिकारी कह रहा है ….बातचीत हो गई है सभी मिलने आ जाओ , जिला पंचायत में बातचीत करना ठीक नही है , कारंजा चौराहे पर मिलकर करते है बात , ग्राम पंचायत ओसाडा , वेरवाड़ा और लिम्बी के सहित अन्य पंचायत की हो रही बातचीत , एक नए कर्मचारी का ऑडियो भी सामने आ रहा है जो कह रहा आंगनवाड़ी के मेडम को पैसे दे चुके , लिम्बी पंचायतकर्मी कह रहा आंगनवाड़ी अच्छी बनाई , मेडम ने फिर भी रिकवरी निकाल दी , अपन ने 50 – 50 हजार पहुंचाया था ये कन्फर्म करने के लिए आपको फोन लगाया , अधिकारी ने कहा पैसे भिजवा दिए फिर ऐसा क्यों किया , मलिक के हाथ पैसे भिजवाए है उसी से बात करते है ।

अधिकारी ने कहा जावेद से बात हो जाएगी क्या उससे बोलो उसको मिलने आना पड़ेगा , पंचायतकर्मी ने कहा कितना क्या रोल रहेगा , अधिकारी ने कहा उसको खुद आना पड़ेगा , पंचायतकर्मी मेडम के पास ….. aaj 24×7 live वायरल ऑडियो की नहीं करता पुष्टि ।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा ऑडियो की प्रामाणिकता की एडीएम कर रहे हैं जांच ….

ऑडियो वायरल मामले में aaj 24×7 live ने जिला पंचायत सीईओ से बात की तो उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो के समाचार चलने के बाद संबंधित अधिकारी नीलेश नाग को कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया है  , इसमें एडीएम ऑडियो की प्रमाणिकता की जांच करेंगे , साढ़े तीन माह पूर्व नीलेश नाग पाटी जनपद में सीईओ के पद पर थे , पाटी में लगभग 6 पंचायतों और ठेकेदार जावेद खान पर एफआईआर और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई भी गई है , पंचायत , सांसद निधि और विधायक निधि की राशि को सालभर पूर्व निकाल लिया गया और काम भी नहीं किया गया , ठेकेदार के खाते में लेन देन को फ्रिज करा दिया गया , सचिवों को सस्पेंड कर दिया गया , सरपंचों को पद से पृथक करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

ऑडियो में मैडम शब्द किसके लिए उपयोग किया इसकी पुष्टि मैं नहीं कर सकती हु , नीलेश नाग के 2021 में ट्रांसफर आदेश का पत्र भी सामने आने के सवाल पर कहा कि , स्थापना शाखा से जानकारी मांगी गई है कि ट्रांसफर आदेश के बाद कोई स्थगन का पत्र मिला या नहीं ।

जयस ने जिला पंचायत सीईओ पर गंभीर आरोप लगाए!

वायरल ऑडियो मामले में जयस ने भी मोर्चा खोलते हुए जिला पंचायत में धरना प्रदर्शन किया है , जयस ने जिला पंचायत सीईओ काजल जावला गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैडम निर्माण कार्य में से 8 प्रतिशत का कमीशन लेती है …

सरपंच सचिव से 10 – 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है , पंचायती राज अधिनियम से हटकर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंचों को सुनवाई और प्रगतिरत कार्य पूर्ण करने के लिए समय देना था जो नहीं दिया और सुनवाई करने के एक दिन पूर्व सभी पर एफआईआर करा दी है , जिला पंचायत सीईओ को हटाने की मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करते है और मांग पूरी नहीं होने पर भोपाल में आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *