इंग्लैंड में टीम इंडिया का तूफान! 60 साल बाद बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

इंग्लैंड-में-टीम-इंडिया-का-तूफान!-60-साल-बाद-बनाए-रिकॉर्ड-पर-रिकॉर्ड

नई दिल्ली

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 470 बाउंड्री लगाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है. इनमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल हैं. ये रिकॉर्ड ओवल टेस्ट के तीसरे दिन बना, जब भारत ने सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

पहली बार 400 से ज्यादा बाउंड्री

इतिहास में पहली बार भारत ने किसी टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज्यादा बाउंड्री लगाई हैं. इससे पहले भारत ने 1964 में एक सीरीज़ में 384 बाउंड्री लगाई थीं, जो रिकॉर्ड 60 साल तक कायम रहा था. सिर्फ बाउंड्री ही नहीं, भारत के बल्लेबाज़ों ने इस सीरीज़ में कुल 28 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा है.

टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीमें

भारत ने 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कुल 3,809 रन बनाए, औसत रहा 42.32. यह टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा दूसरी सबसे बड़ी रन-संख्या है. पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया, जिसने 1989 एशेज सीरीज़ में 6 मैचों में 3,877 रन (औसत 57.86) बनाए थे.

भारत का दबदबा जारी

ओवल टेस्ट में भारत मज़बूत स्थिति में है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला है, जिसमें से अभी भी 324 रन बाकी हैं और उनके 8 विकेट शेष हैं. इंग्लैंड को क्रिस वोक्स की चोट से भी झटका लगा है.

भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत ने जीते: 2
भारत ने गंवाए: 6
ड्रॉ: 7

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 106
इंग्लैंड ने जीते: 45
इंग्लैंड ने हारे: 24
ड्रॉ: 37

भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत ने जीते: 2
इंग्लैंड ने जीते: 5
ड्रॉ: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *