इंटरनेशनल रेसलर पूजा ने की सगाई, हिसार में रच रही हैं नई कहानी

इंटरनेशनल-रेसलर-पूजा-ने-की-सगाई,-हिसार-में-रच-रही-हैं-नई-कहानी

हिसार 

हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय रेसलर पूजा ढांडा ने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत कर हिसार के बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई कर ली है। गुरुवार को हिसार में आयोजित भव्य समारोह में दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। यह एक अरेंज मैरिज है, जिसका रिश्ता पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने तय किया था। अब दोनों 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। पूजा ढांडा न केवल एक बेहतरीन रेसलर हैं, बल्कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन किया है।

रिंग से लेकर सगाई तक का सफर

पूजा ढांडा का जन्म हिसार के बुडाना गांव में हुआ था। उनके पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर के पद से रिटायर हुए। उन्होंने हमेशा उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पूजा ने अपने करियर की शुरुआत जूडो से की थी, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते।

उनके जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ 2009 में तब आया जब एशियन जूडो चैंपियनशिप के दौरान उनकी मुलाकात रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई से हुई। कृपा शंकर ने पूजा को कुश्ती में जाने की सलाह दी। इस सलाह ने पूजा के जीवन की दिशा बदल दी। पूजा ने जूडो छोड़कर कुश्ती में अपना हाथ आजमाया और 2010 के यूथ ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया।

असाधारण उपलब्धियां और ‘दंगल’ का ऑफर

पूजा ढांडा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलेन मारोलिस को दो बार हराना। यह कारनामा उन्होंने 2018 में प्रो रेसलिंग लीग में किया था। हेलेन को हराने के बाद उन्होंने खुद पूजा की तारीफ करते हुए कहा था मैं तुम्हारी फैन बन गई हूं। पूजा के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था।

पूजा को साल 2016 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट का किरदार निभाने का ऑफर मिला था। लेकिन चोट के कारण उन्होंने यह मौका ठुकरा दिया। पूजा ने पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बबीता फोगाट को हराकर यह खिताब जीता था। पूजा की अन्य उपलब्धियों में 2013 और 2017 में कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल और 2014 में एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल शामिल हैं।

चोट और संघर्ष का दौर

पूजा का सफर कभी आसान नहीं रहा, 2016 में लगी एक गंभीर चोट के कारण वह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। इस चोट से उबरने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। सर्जरी के बाद भी मैट पर वापसी करना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 2017 में, उन्होंने अपनी चोट को पीछे छोड़ा और नेशनल चैंपियन बनकर वापसी की। उनके इसी जज्बे को देखते हुए भारत सरकार ने 2019 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।

आज, पूजा ढांडा न केवल एक इंटरनेशनल रेसलर हैं, बल्कि हिसार के महावीर स्टेडियम में एक सीनियर कुश्ती ट्रेनर के रूप में बच्चों को प्रशिक्षण भी देती हैं। अपनी शादी की तैयारियों के बीच भी वह अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं। यह उनकी लगन और समर्पण को दर्शाता है।

नई जिंदगी की शुरुआत

पूजा और अभिषेक की सगाई का समारोह उनकी नई जिंदगी की शुरुआत का एक खूबसूरत पल था। यह एक अरेंज मैरिज है, लेकिन दोनों के परिवार में खुशी का माहौल है। 23 फरवरी को हुई रोका सेरेमनी के बाद अब दोनों 13 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। पूजा के लिए यह एक नई पारी है, जिसमें उन्हें अपने जीवनसाथी अभिषेक का साथ मिलेगा। हम उन्हें उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *