119 साल का सूखा टूटा: क्रिस्टल पैलेस ने एक साल में जीते दो बड़े खिताब

119-साल-का-सूखा-टूटा:-क्रिस्टल-पैलेस-ने-एक-साल-में-जीते-दो-बड़े-खिताब

लंदन
 इंग्लैंड की फुटबॉल क्लब क्रिस्टल पैलेस का स्थापना 1905 में हुई थी। 119 साल तक टीम एक भी मेजर ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। अब 2025 में एक के बाद एक टीम ने दो बड़ी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मई में पैलेस ने एफए कप का खिताब जीता था। वहां फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ क्रिस्टल पैलेस ने उलटफेर किया था। अब क्लब ने लिवरपूल को हराकर कम्युनिटी शील्ड भी अपने कर लिया है। कम्युनिटी शील्ड इंग्लिश फुटबॉल का मैच है जो पिछले प्रीमियर लीग सीजन के चैंपियन और एफए कप के विजेता के बीच वेम्बली स्टेडियम में खेला जाता है।

क्रिस्टल पैलेस ने इस मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में अपने नाम किया। निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबर था। लिवरपूल के लिए चौथे मिनट में ही हुगो इकिटिके ने गोल किया। 17वें मिनट में पैलेस की तरफ से जीन फिलिपे मैटेटा ने गोल दागकर मैच बराबरा कर दिया। हालांकि चार मिनट बाद ही जेरेमी फ्रेंपोंग को गोल से लिवरपूल को दोबारा बढ़त मिल गई।
पेनल्टी शूटआउठ में मोहम्मद सलाह पहले प्रयास में चूक गए। इसके बाद एलेक्सिस मैक एलिस्टर भी गोल नहीं कर पाए। हार्वी एलिएट भी लिवरपूल की तरफ से चूक गए। चार-चार प्रयास के बाद पैलेस की टीम 2-1 से आगे थे। 5वें प्रयास में डोमिनक सोबोस्जलाई के गोल से लिवरपूल ने बराबरी कर ली। 21 साल के जस्टिन डेवेनी ने आखिरी 5वीं पेनल्टी में कोई गलती नहीं की और गोल दागकर अपनी टीम को चैंपियन बना दी।

पैलेस की इस जीत के नायक गोलकीपर डीन हेंडरसन रहे। उन्होंने शूटआउट में दो पेनल्टी बचाई। हेंडरसन ने मैच के बाद कहा, ‘यह अविश्वसनीय है। लिवरपूल जीत का प्रबल दावेदार था। उसके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी टीम मजबूत है। हमने तीन महीने के अंदर दो ट्रॉफी जीती हैं। यह अविश्वसनीय है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *