अधिकारी आए स्मार्ट मीटर की तारीफ करने, लेकिन गांववालों ने मीटर ही उखाड़ फेंके — 129 परिवारों का विरोध

अधिकारी-आए-स्मार्ट-मीटर-की-तारीफ-करने,-लेकिन-गांववालों-ने-मीटर-ही-उखाड़-फेंके-—-129-परिवारों-का-विरोध

अलीगढ़
जिरौली डोर गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ मंगलवार को ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर लिया और उन्हें खरीखोटी सुनाई। विरोध के चलते गांव से टीम वापस लौट आई।

शुक्रवार को जिरौली डोर गांव के 129 उपभोक्ता घरों पर लगे स्मार्ट मीटर उखाड़कर लाल डिग्गी कार्यालय में जमा कर आए थे। साथ ही ग्रामीणों ने धरना भी दिया था। सोमवार को गांव में स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंच गई।

अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र, एसडीओ सारसौल व जेई में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों का कहना था जब उनके कनेक्शन पर पुराने डिजिटल मीटर लगे हुए हैं।

सभी समय पर बिलों का भुगतान कर रहे हैं, तो फिर गैर जरूरी स्मार्ट मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं। इस दौरान प्री-पेड, टीओडी सिस्टम में बदलने और ज्यादा बिलिंग की समस्याएं गिनाईं। ग्रामीण चेतन सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि उन्हें धमकाने की कोशिश न करें। जबरन स्मार्ट मीटर गांव में नहीं लगाने देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *