एंकर – बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण किया , ध्वजारोहण के पश्चात हर्षफयार किया गया , रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़कर टेटवाल ने शांति का संदेश दिया


मंत्री टेटवाल ने ली परेड की सलामी जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के वर्चुअल संदेश वाचन का सीधा प्रसारण किया गया ।




छात्र छात्राओं ने पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी , बारिश के चलते चारों तरफ कीचड़ हो गया था बावजूद इसके छात्र छात्राओं में देश भक्ति जज्बा कम नहीं हुआ बल्कि दो गुना उत्साह के साथ कीचड़ के बीच छात्र छात्राओं ने पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।


कार्यक्रम का आयोजन शहीद भीमानायक शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में किया गया , स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में …

लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल , राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी , जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल , पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव , विधायक राजन मंडलोई , भरत शिंदे , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले , प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ काजल जावला , एसपी जगदीश डावर एडिशनल एसपी धीरज बब्बर सहित कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद थे ।

