बड़वानी – स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर जहां पूरा देश आज़ादी का जश्न मना रहा है, वहीं मध्यप्रदेश की बड़वानी केंद्रीय जेल में भी आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। हत्या के आरोप में सजा काट रहे तीन कैदियों को उनके अच्छे आचरण के चलते 20 साल की लंबी सजा पूरी करने से पहले ही आज़ादी मिली है।

बड़वानी केंद्रीय जेल की अधीक्षक शैफाली तिवारी ने तीनों बंदियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें रिहा किया इस दौरान जेल स्टाफ भी मौजूद रहा और वहां भावनात्मक माहौल देखने को मिला ।

इन तीनों कैदियों को 20 वर्षों की सज़ा सुनाई गई थी लेकिन जेल में उनके अच्छे आचरण के चलते, ,14 वर्ष के कारावास और 6 साल की माफी को मिलाकर राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें विशेष रिहाई दी गई है , केवल बड़वानी ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की अन्य जेलों से भी कुल 156 बंदियों को रिहा किया गया है। यह पहल उन कैदियों के लिए एक नई शुरुआत है, जिन्होंने जेल में अपने व्यवहार से यह सिद्ध कर दिया कि वे समाज में दोबारा एक नई ज़िंदगी जी सकते हैं।

इन बंदियों के लिए यह स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि ज़िंदगी को दोबारा शुरू कर अच्छे से जीने का मौका भी है। उम्मीद है कि वे इस मौके को सार्थक बनाएंगे और समाज में नई मिसाल पेश करेंगे।