WhatsApp हैकिंग से बचने का आसान तरीका, ये सेटिंग करे

whatsapp-हैकिंग-से-बचने-का-आसान-तरीका,-ये-सेटिंग-करे

नई दिल्ली

भले WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप हो लेकिन आज यह ऐप हम सभी के लिए मैसेजिंग ऐप से कई गुना ज्यादा जरूरी हो चुका है। इसके जरिए होने वाली बातचीत हो या फिर इस पर भेजे गए डॉक्यूमेंट्स और फोटोज, हम भारतीयों के लिए यह ऐप फोन में मौजूद किसी भी दूसरे ऐप से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि हैकर्स के लिए आपके WhatsApp को हैक करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। ऐसे में अगर आप अपने WhatsApp का एक्सेस खो बैठें, तो क्या होगा? घबराएं नहीं आप अपने WhatsApp पर सिर्फ एक सेटिंग ऑन करके उसे हैकर प्रूफ बना सकते हैं।

खतरे में है आपका WhatsApp?
आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं जहां किसी के WhatsApp का एक्सेस लेकर उसके जानने वालों से पैसे ऐंठे गए हों या फिर निजी जानकारी का फायदा उठाकर बैंक बैलेंस खाली कर दिया गया हो। इतना ही नहीं सरकार की ओर से भी WhatsApp में मौजूद सिक्योरिटी से जुड़ी खामियों से जुड़ी चेतावनियां आए दिन आती रहती हैं। ऐसे में अगर कहा जाए कि आपका WhatsApp खतरे में है, तो कुछ गलत नहीं होगा। हालांकि इस बात से चिंतित होकर आप WhatsApp का इस्तेमाल करना तो बंद नहीं कर सकते। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अमित दुबे बताते हैं कि अगर आप अपने WhatsApp की टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग को ऑन कर दें, तो आपका WhatsApp हैकर फ्रूफ हो जाता है। यानी कि कोई भी आपकी मर्जी के बिना आपके WhatsApp को फिर हैक नहीं कर पाएगा।

क्या है टू स्टेप वेरिफिकेशन?
टू स्टेप वेरिफिकेशन WhatsApp की सिक्योरिटी से जुड़ी अहम सेटिंग है। इसकी मदद से कोई दूसरा शख्स किसी भी तरह से आपके WhatsApp का एक्सेस नहीं चुरा सकता। इसे आप सिक्योरिटी एक एक्स्ट्रा लेयर कह सकते हैं, जिसे आप खुद सेट करते हैं। सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर इस सेटिंग को सेटअप कैसे किया जाता है और फिर समझेंगे कि यह आपके WhatsApp अकाउंट को हैकर प्रूफ कैसे बनाता है।

ऐसे सुरक्षित रहेगा आपका WhatsApp अकाउंट
जब भी आप अपने फोन में WhatsApp को सेटअप करते हैं, तो आपके नंबर को वेरिफाई करने के लिए एक पिन आपको भेजा जाता है। साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक अगर किसी के पास आपके फोन नंबर का एक्सेस हो, तो वह बहुत आसानी से उस पिन को डालकर आपके WhatsApp का एक्सेस चुरा सकता है। ऐसे में अगर आपने अपने अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन रखा होगा, तो आपके अकाउंट में कोई तब तक लॉग इन नहीं कर पाएगा, जब तक कि वह उस पिन को एंटर न करे जो आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन करते हुए सेट किया था। यहां पिन का ऐसा होना जरूरी हो जाता है जिसका कोई अंदाजा न लगा पाए।

अगर आप पिन के तौर पर 123456 या अपनी डेट ऑफ बर्थ आदि को चुनते हैं, तो कोई भी उस पिन का अंदाजा लगाकर आपके अकाउंट को एक्सेस कर लेगा। ऐसे में टू स्टेप वेरिफिकेशन भी आपके काम नहीं आएगा। वहीं अगर पिन मुश्किल होगा, तो कोई भले कितनी कोशिश कर ले वह आपके अकाअंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। यह फीचर उस सूरत में भी काफी काम का साबित होता है, जब आपका फोन चोरी हो जाए। ऐसे में आप दूर से अपना अकाउंट किसी और फोन में लॉगइन करके सामने वाले को अपने WhatsApp अकाउंट में घुसने से रोक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *