यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लॉन्च किया AI Fiesta, एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे सारे एआई टूल्स

यूट्यूबर-ध्रुव-राठी-ने-लॉन्च-किया-ai-fiesta,-एक-ही-प्लेटफॉर्म-पर-उपलब्ध-होंगे-सारे-एआई-टूल्स

नई दिल्ली

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने AI Fiesta के नाम से अपना स्टार्टअप लॉन्च किया है। इसे लेकर उन्होंने रविवार को एक वीडियो भी अपने चैनल पर पोस्ट किया। AI Fiesta को आप AI का एग्रीगेटर समझ सकते है। यानी कि आप इस एक प्लेटफॉर्म पर तमाम अलग-अलग AI इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको सभी AI का प्रो वर्जन उपलब्ध कराया जाएगा। अपने इन नए प्लेटफॉर्म को लेकर ध्रुव राठी ने अपनी वीडियो में बताया कि उन्हें इस स्टार्टअप का आइडिया अपनी रोजमर्रा की एक समस्या से मिला है। चलिए इस नए AI प्लेटफॉर्म के बारे में डिटेल में समझते हैं, और जानते हैं कि इससे आपको क्या फायदे होंगे?

क्या है AI Fiesta
AI Fiesta एक नए AI प्लेटफॉर्म का नाम है, जो कि यूट्यूबर ध्रुव राठी का स्टार्टअप है। यह अपने आप में एक AI नहीं बल्कि अलग-अलग AI को एक साथ इस्तेमाल करने का मंच है। इसे आप AI एग्रीगेटर की तरह समझ सकते हैं। इस बारे में ध्रुव ने बताया कि वह और उनकी टीम रोजमर्रा के कामों के लिए अलग-अलग AI का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग AI अलग-अलग कामों में माहिर होते हैं। इस वजह से उनका और उनकी टीम का ज्यादातर समय अलग-अलग AI से अपना काम लेने में खराब होता था। ऐसे में ध्रुव को तमाम AI चैटबॉट्स एक प्लेटफॉर्म पर लाने का विचार आया। जिसने AI Fiesta को जन्म दिया।

क्या हैं AI Fiesta के फायदे?
AI Fiesta की मदद से आप लगभग सभी पॉपुलर AI चैटबॉट्स को एक प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म पर एक बार में सभी AI चैटबॉट्स से अपना सवाल पूछ पाएंगे और ऐसा आप लिखकर और बोलकर दोनो तरीके से कर सकते हैं। एक बार सवाल पूछने पर सभी के सभी AI चैटबॉट्स उसका एक साथ जवाब देना शुरू देते हैं। इसके बाद आपको जिस भी AI चैटबॉट का जवाब अपनी जरूरत के हिसाब से ठीक लगे आप उसके साथ आगे की चैट जारी रख सकते हैं।इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह भी है कि जो यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें सभी AI चैटबॉट्स के पेड या प्रो वर्जन इस्तेमाल करने को मिलेंगे। ध्रुव ने अपने वीडियो में वादा किया है कि वह इस प्लेटफॉर्म में आने वाले तमाम AI बॉट्स और उनके पेड वर्जन का एक्सेस उपलब्ध करवाते रहेंगे।

क्या है कीमत?
ध्रुव ने अपने वीडियो में बताया कि अगर आप अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक सभी पॉपुलर चैटबॉट्स का सब्सक्रिप्शन लें तो उसके लिए आपको महीने के 10 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। वहीं AI Fiesta का एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत सिर्फ 999 रुपये है। इसमें आपको सभी AI चैटबॉट्स के प्रो वर्जन का एक्सेस एक ही जगह पर मिल जाएगा। वहीं इस प्लेटफॉर्म का सालभर का सब्सक्रिप्शन 9,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो ध्रुव राठी के इस नए प्लेटफॉर्म से उन लोगों को बहुत फायदा होगा, जो अलग-अलग AI चैटबॉट्स का अपने काम में इस्तेमाल करते हैं।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
ध्रुव ने अपने वीडियो में बताया है कि उनका यह प्लेटफॉर्म ऐप के तौर पर फिलहाल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द इसका iOS ऐप भी सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसकी साइट पर जाकर भी इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस किया जा सकता है। AI Fiesta को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी साइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद कुछ AI जैसे कि ChatGPT 5, Gemini 2.5 Pro और Deepseek मुफ्त में एक जगह इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। वहीं बाकी के AI चैटबॉट्स जैसे कि Perplexity Sonar Pro, Claude Sonnet 4 और Grok 4 का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको AI Fiesta का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *