भोपाल, 24 अगस्त 2025।
केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (CBOA) ने शनिवार को एक अनूठी पहल करते हुए शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से “एक पेड़ ऑपरेशन सिंदूर” के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम CBOA के जनरल सेक्रेटरी के. रविकुमार के मार्गदर्शन और ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में जय हिंद कॉलेज, अयोध्या बायपास परिसर में आयोजित हुआ।
शहीदों के नाम से लगाए गए पौधे
इस अवसर पर आम, पीपल, बरगद, नीम और अशोक जैसे पौधे लगाए गए, जिनकी हरियाली और सुगंध ने परिसर को जीवन से भर दिया। प्रत्येक पौधा शहीदों की स्मृति में समर्पित किया गया ताकि उनकी शौर्य गाथा और बलिदान की याद आने वाली पीढ़ियों तक बनी रहे।
ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के.के. त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा—
“यदि आज हम एक पौधा लगाएँगे, तो कल यही पौधा आने वाली पीढ़ियों को छाया, प्राणवायु और जीवन देगा।”
उन्होंने वृक्षारोपण को शहीदों के नाम एक जीवंत श्रद्धांजलि बताया।
जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में जय हिंद कॉलेज से चेयरमैन उपेंद्र सिंह तोमर, वाइस चेयरमैन सर्वेंद्र सिंह तोमर, डायरेक्टर आकाश सिंह तोमर और प्रिंसिपल उपासना सिंह मौजूद रहे।
इसके साथ ही CBOA से अरुण सिंह, सूची पराशर, लीना चौहान, श्रद्धा, शनि श्रीवास्तव, गगन, विश्वजीत, अंकित सिरोही, रजनीश शिंदे और शुभम जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।
पर्यावरण और राष्ट्रप्रेम का संगम
“एक पेड़ ऑपरेशन सिंदूर” केवल वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम बनकर उभरा। इस पहल से न केवल शहीदों को हरियाली के रूप में श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया गया कि पेड़ हमारे जीवन के धूप-छाँव के साथी और प्राणवायु के आधार हैं।
यह पहल भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया गया, ताकि शहीदों की याद हरियाली की तरह सदैव जीवित रहे।