भोपाल, 5 सितंबर। राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में आज एक अहम कदम उठाया गया। महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, भोपाल में लायंस क्लब भोपाल प्रताप द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (LCIF) के सहयोग और मार्गदर्शन में डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस केंद्र में पाँच अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। विशेष बात यह है कि इनका संचालन प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों के निर्देशन में किया जाएगा और गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को यह सेवा बेहद कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजकों का कहना है कि यह पहल न केवल भोपाल बल्कि आसपास के इलाकों के रोगियों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
लायंस क्लब की वैश्विक सेवाओं की चर्चा
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन मनीष शाह ने अपने संबोधन में बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल 200 से अधिक देशों में सक्रिय है और लाखों सदस्य मानवता की सेवा के लिए निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि डायलिसिस सेंटर जैसी परियोजनाएँ लायंस क्लब की मूल भावना — “मानवता की निस्वार्थ सेवा” — को और मजबूती प्रदान करती हैं।
फाउंडेशन की भूमिका और भविष्य की योजनाएँ
इस अवसर पर फाउंडेशन के मल्टीपल को-ऑर्डिनेटर लायन डॉ. जीपीएस जौहर ने जानकारी दी कि लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (LCIF) समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं को फंड उपलब्ध कराता है, ताकि वे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी सेवाएँ सुलभ करा सकें। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स को फाउंडेशन से सहायता मिलती रहेगी।
महावीर इंस्टिट्यूट की बढ़ती क्षमताएँ
कार्यक्रम का संचालन लायन आशीष जैन ने किया। वहीं, महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के सचिव सुनील जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संस्थान की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्थान में 650 बिस्तरों वाला अस्पताल संचालित है, जिसे आगे और विस्तार दिया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में हर वर्ष 150 छात्र अध्ययन करते हैं और रिसर्च के क्षेत्र में भी छात्रगण उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं।
संस्थान के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि भविष्य में डायलिसिस के अलावा अन्य चिकित्सा सेवाएँ भी नि:शुल्क या रियायती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना है।
मानवता की सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब और महावीर इंस्टिट्यूट की यह संयुक्त पहल एक प्रभावशाली कदम मानी जा रही है। इससे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। आयोजकों का विश्वास है कि यह केंद्र आने वाले समय में अनेक जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदान साबित होगा और मानवता की सेवा की मिसाल पेश करेगा।