लेनोवो ने भोपाल में पेश किया एआई-पावर्ड कंज़्यूमर पोर्टफोलियो

लेनोवो-ने-भोपाल-में-पेश-किया-एआई-पावर्ड-कंज़्यूमर-पोर्टफोलियो

भोपाल। ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर लेनोवो ने भोपाल के रैडिसन होटल में अपने नए एआई-पावर्ड कंज़्यूमर पोर्टफोलियो का भव्य प्रदर्शन किया। इसमें प्रीमियम लैपटॉप, गेमिंग डिवाइस और टैबलेट शामिल रहे, जिनका मकसद रचनात्मकता, गेमिंग और रिमोट प्रोडक्टिविटी को नए स्तर तक पहुंचाना है।

इस शोकेस का मुख्य आकर्षण रहा योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन, जिसे इंटेल के सहयोग से तैयार किया गया है। यह लैपटॉप न केवल बेहतरीन डिज़ाइन और प्रदर्शन देता है, बल्कि इसमें एआई-सक्षम फीचर्स हैं जो उत्पादकता, दक्षता और लचीलापन बढ़ाते हैं। प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और रोज़मर्रा के यूज़र्स के लिए यह एक स्मार्ट विकल्प के रूप में सामने आया है।

गेमिंग सेगमेंट में लेनोवो ने नया लीजन जेन 10 लाइनअप पेश किया, जिसमें लीजन प्रो 7i, प्रो 5i, 7i और 5i शामिल हैं। ये मशीनें इंटेल® कोर™ अल्ट्रा 9 275HX प्रोसेसर और NVIDIA® GeForce RTX™ 5090 24GB ग्राफिक्स से लैस हैं। लेनोवो के इनोवेटिव LA3 + LA1 एआई चिप्स के चलते डिवाइस रीयल-टाइम ऑप्टिमाइज़ेशन देते हैं, जिससे हाई फ्रेम रेट, कम लेटेंसी और लंबे समय तक लगातार बेहतर गेमिंग संभव हो पाता है।

नए और उभरते गेमर्स के लिए कंपनी ने LOQ जेन 10 सीरीज़ भी प्रस्तुत की। किफायती कीमत में उपलब्ध इस सीरीज़ में भी नवीनतम इंटेल और AMD प्रोसेसर के साथ NVIDIA RTX ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह सीरीज़ गेमिंग प्रेमियों को एआई-एन्हैंस्ड गेमप्ले, आधुनिक थर्मल्स और मजबूत डिजाइन का अनुभव कराती है।

टैबलेट पोर्टफोलियो में भी लेनोवो ने बड़े अपडेट किए। कंपनी ने आइडिया टैब प्रो और योगा टैब प्लस लॉन्च किए। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर से लैस आइडिया टैब प्रो एआई-आधारित उत्पादकता और बेहतरीन एंटरटेनमेंट का अनुभव देता है। वहीं योगा टैब प्लस लेनोवो का पहला ऐसा एंड्रॉइड टैबलेट है, जिसमें ऑन-डिवाइस एआई (Lenovo AI Now) दिया गया है। इसमें शानदार ऑडियो-वीडियो क्वालिटी और बहुपयोगी किकस्टैंड डिजाइन है, जो छात्रों, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स सभी के लिए उपयोगी है।

इस मौके पर लेनोवो इंडिया के सेल्स हेड (नॉर्थ एवं ईस्ट) राघवेंद्र अरावीति ने कहा—
“हमारे नए एआई-पावर्ड उत्पादों के साथ हम उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। चाहे वह छात्रों के लिए बेहतरीन अनुभव हो, क्रिएटर्स के लिए स्मार्ट परफॉर्मेंस या गेमिंग प्रेमियों के लिए एडवांस्ड गेमिंग, हम हर जरूरत को पूरा कर रहे हैं। भोपाल में यह लॉन्च हमारे क्षेत्रीय विकास और भारत भर में स्मार्ट तकनीक को सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।”

मध्य प्रदेश में लेनोवो ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्तमान में कंपनी ने राज्य में 25 से अधिक रिटेल स्टोर स्थापित किए हैं। ग्राहक चुनिंदा मेट्रो शहरों में चार घंटे तक की एक्सप्रेस डिलीवरी सुविधा और Lenovo.com के माध्यम से खरीदे गए डिवाइस के लिए कस्टम-टु-ऑर्डर (CTO) सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।

भोपाल में हुआ यह शोकेस लेनोवो की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत कंपनी एआई-सक्षम स्मार्ट डिवाइस को भारत के हर हिस्से तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *