रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का हाल: विजिबिलिटी कम, कई फ्लाइट्स कैंसिल, यात्री परेशान

रायपुर-एयरपोर्ट-पर-उड़ानों-का-हाल:-विजिबिलिटी-कम,-कई-फ्लाइट्स-कैंसिल,-यात्री-परेशान

रायपुर

 बिजली गिरने से राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) में सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरण खराब हो गए हैं, जिसके चलते विमान सेवा ठप है. विजिबिलिटी कम होने के कारण आज सुबह की कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है. वहीं कल 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

तकनीकी उपकरणों के मरम्मत का काम जारी है. रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे से विमानों का संचालन सामान्य होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद विमान रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकेंगे. विमानों के टेक ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन फाइनल कॉल पायलट का रहेगा. सीएम विष्णुदेव साय भी आज जगदलपुर जाने वाले हैं, लेकिन इस पर भी फैसला 10 बजे के बाद ही होगा.

बताया जा रहा कि विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग में दिक्कत हो रही है. आज सुबह की 6 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. कल 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. रायपुर से इंदौर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि विजिबिलिटी क्लियर नहीं होने के चलते कुछ फ्लाइट को रद्द किया गया है. हम लोग इंदौर जाने वाले थे, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने से परेशानी हो रही. अब सबसे पहले भोपाल जाना पड़ेगा, क्योंकि यहां से डायरेक्ट फ्लाइट अब इंदौर नहीं जा रही है. भोपाल से डेढ़ सौ किलोमीटर का बायरोड सफर करके इंदौर जाना पड़ेगा.

तकनीकी सिस्टम को सुधारने का काम चल रहा : एयरपोर्ट अथॉरिटी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रभारी डायरेक्टर किशोर कुमार लहरे ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम खराब हुआ है. नेवीगेशन इक्विपमेंट खराब हुआ है. अभी भी स्थिति वैसे ही है. सेकंड हाफ के बाद ठीक होने की उम्मीद है. फ्लाइट्स का परिचालन चालू हो चुका है. अभी आकलन करना मुश्किल है कि कहां क्या खराबी है. काम अभी प्रगति पर है. इसमें समय लग सकता है. तकनीकी उपकरण खराब होने के कारण बुधवार शाम को 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. आज एक फ्लाइट रायपुर आ चुकी है. दो और फ्लाइट आने वाली है.

इन फ्लाइट्स को कल किया गया था डायवर्ट
बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट और कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर भेजा गया था. वहीं दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भोपाल डायवर्ट किया गया था. मुंबई से रायपुर की फ्लाइट को नागपुर भेजा गया था. इसके अलावा पुणे से रायपुर आ रही फ्लाइट को भी डायवर्ट किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *