“टर्फ जोन प्रो–2 पर क्रिकेट महाकुंभ का समापन, ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस बनी चैंपियन”

“टर्फ-जोन-प्रो–2-पर-क्रिकेट-महाकुंभ-का-समापन,-ट्रस्टेबल-सॉल्यूशंस-बनी-चैंपियन”

विवेक झा, भोपाल, 14 सितम्बर। राजधानी भोपाल के रोहित नगर स्थित टर्फ जोन प्रो–2 मैदान पर आयोजित बैंकिंग/कॉर्पोरेट/फाइनेंशियल/कॉरपोरेशन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार देर रात भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता लीग cum नॉकआउट प्रारूप में खेली गई, जिसमें कुल 8 टीमों ने दमखम दिखाया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस ने नवधान कैपिटल को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

बारिश के चलते खेल में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। देर रात तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को ऊर्जा और खेल भावना से भर दिया।

सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले

सेमीफाइनल में बैंक ऑफ बड़ौदा का सामना नवधान कैपिटल से हुआ, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कैनरा बैंक और ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस आमने-सामने थे। दोनों ही मैच रोमांचक रहे, जिनमें नवधान कैपिटल और ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस विजयी रही।
फाइनल में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

हुजूर विधानसभा से विधायक एवं “विकास पुरुष” के नाम से लोकप्रिय रामेश्वर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की शोभा बढ़ाई। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि—
“टर्फ जोन–2 उत्कृष्ट खेल सुविधा प्रदान करता है। यहां से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं। खेल केवल जीत–हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें अनुशासन, परिश्रम, टीमवर्क और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण सिखाता है।”

उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम किया। साथ ही अपने संबोधन में राजधानी भोपाल विशेष रूप से हुजूर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

विशेष अतिथि का संदेश

मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के महासचिव वी.के. शर्मा ने खिलाड़ियों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि—
“खेल में असली जीत भागीदारी और निरंतर प्रयास की होती है। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारते हैं और युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करते हैं।”

पुरस्कार वितरण

  • 🏆 विजेता टीम – ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस : ₹7,500 नकद + ट्रॉफी

  • 🏆 उपविजेता टीम – नवधान कैपिटल : ₹3,500 नकद + ट्रॉफी

🌟 व्यक्तिगत पुरस्कार

  • बेस्ट बैट्समैन – आदित्य (ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस)

  • बेस्ट बॉलर – आदित्य सिंह (ट्रस्टेबल सॉल्यूशंस)

  • प्लेयर ऑफ द सीरीज़ – सचिन (नवधान कैपिटल)

इसके अलावा सभी लीग मैचों में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

आयोजन समिति और उपस्थित गणमान्य

आयोजन समिति के अध्यक्ष जे.पी. झवर ने खिलाड़ियों, दर्शकों, मीडिया, पुलिस प्रशासन और इंडियन बैंक का आभार जताया।
कार्यक्रम में एस.के. घोटंकर, दीपक शर्मा, राजीव उपाध्याय, प्रयोद जोशी, हेमंत कपूर, विनोद मूलचंदानी, मोहन कल्याणे और सत्येंद्र चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पूरे आयोजन का माहौल खेल भावना, सौहार्द्र और उत्साह से सराबोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *