“एलएनसीटीएस में ‘बौद्धिक संपदा अधिकार एवं आईपी प्रबंधन’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू”

“एलएनसीटीएस-में-‘बौद्धिक-संपदा-अधिकार-एवं-आईपी-प्रबंधन’-पर-तीन-दिवसीय-प्रशिक्षण-कार्यक्रम-शुरू”

भोपाल। कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एलएनसीटीएस), भोपाल में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST) के सहयोग से “बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) एवं आईपी प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (STTP) 17 से 19 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पेटेंट फाइलिंग प्रक्रिया, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क पंजीकरण और बौद्धिक संपदा प्रबंधन रणनीतियों के बारे में गहन और व्यावहारिक जानकारी देना है।

जागरूकता और नवाचार को बढ़ावा

एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ नवाचार, संरक्षण और व्यावसायीकरण के प्रति उन्हें प्रेरित करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को अपने विचारों को पेटेंट और स्टार्टअप के रूप में आगे बढ़ाने की राह मिलेगी।

कार्यक्रम के संयोजक

इस तीन दिवसीय एसटीटीपी के संयोजक डॉ. भावना पिल्लई, डॉ. भूपेश गौर एवं डॉ. शैलेंद्र गुप्ता हैं।

विशेषज्ञों का सानिध्य

कार्यक्रम में देश के ख्यातिप्राप्त आईपीआर विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और शिक्षाविद अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं—

  • विकास असावत – पेटेंट एवं ट्रेडमार्क वकील, पूर्व छात्र IIT खड़गपुर, जिन्होंने IPR पर कई राष्ट्रीय कार्यशालाएँ आयोजित की हैं।

  • डॉ. अजय कुमार चौबे – MANIT भोपाल के शोधकर्ता और मार्गदर्शक, जिन्हें स्टार्टअप्स को दिशा देने का व्यापक अनुभव है।

  • डॉ. एन.के. चौबे – MPCST के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति विशेषज्ञ।

  • श्रीमती अपर्णा पांडे – IPR सलाहकार, जो स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों को उनके आईपी सफर में मार्गदर्शन देती हैं।

  • डॉ. सौरभ – AICTE प्रतिनिधि, जो अकादमिक और उद्योग सहयोग को मजबूत करने के मिशन पर कार्यरत हैं।

विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और शोधार्थियों को न केवल सैद्धांतिक जानकारी मिलेगी, बल्कि केस स्टडी और अनुभव आधारित व्याख्यानों के जरिए व्यावहारिक कौशल भी विकसित होंगे। आयोजकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति देने में मददगार साबित होंगे।


कार्यक्रम हाइलाइट्स

तिथियाँ – 17, 18, 19 सितम्बर 2025
स्थान – एलएनसीटीएस, भोपाल
आयोजक – कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, एलएनसीटीएस
प्रायोजक – MPCST, भोपाल

मुख्य उद्देश्य

  • बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) की समझ

  • पेटेंट फाइलिंग प्रक्रिया

  • कॉपीराइट एवं ट्रेडमार्क पंजीकरण

  • प्रभावी आईपी प्रबंधन की रणनीतियाँ

प्रमुख वक्ता

  • विकास असावत – पेटेंट एवं ट्रेडमार्क वकील, IIT खड़गपुर पूर्व छात्र

  • डॉ. अजय कुमार चौबे – MANIT भोपाल

  • डॉ. एन.के. चौबे – MPCST, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक

  • श्रीमती अपर्णा पांडे – IPR सलाहकार

  • डॉ. सौरभ – AICTE प्रतिनिधि

संयोजक

  • डॉ. भावना पिल्लई

  • डॉ. भूपेश गौर

  • डॉ. शैलेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *