भोपाल, सितम्बर 2025। क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व नाम PHF लीजिंग लिमिटेड), जो मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध एक एनबीएफसी है, ने अपने मौजूदा सीईओ शल्या गुप्ता को प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। श्री गुप्ता को पाँच वर्ष की अवधि के लिए एमडी नियुक्त किया गया है, जिसकी पुष्टि सितंबर 2025 में होने वाली वार्षिक आमसभा (AGM) में की जाएगी।
क्रेडिफिन लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी और यह भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत एनबीएफसी है। कंपनी वर्तमान में ई-रिक्शा, ई-लोडर और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सहित ई-वाहनों के वित्तपोषण में सक्रिय है। अब कंपनी मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property – LAP) की शुरुआत भी करने जा रही है।
मध्यप्रदेश में विस्तार
कंपनी पहले से ही मध्यप्रदेश के 25 से अधिक स्थानों पर वाहन लोन सेवाएँ दे रही है और अब LAP सेवाओं के माध्यम से अपने ग्राहक आधार और उत्पाद विविधता को बढ़ाने की योजना बना रही है। खासतौर पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, सतना, नीमच और गुना जैसे प्रमुख शहरों में नए वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।
शल्या गुप्ता का अनुभव
श्री गुप्ता को वित्त, तकनीक और सामाजिक क्षेत्रों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने कई प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ जोखिम प्रबंधन, निवेश बैंकिंग और कॉर्पोरेट फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में कार्य किया है।
वे 2022 में क्रेडिफिन लिमिटेड से जुड़े और सीईओ के तौर पर कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उनके नेतृत्व में कंपनी ने 2025-26 की पहली तिमाही में 375 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम (AUM) हासिल की। उन्होंने तकनीक का प्रभावी उपयोग कर संचालन क्षमता और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाया तथा एक मज़बूत क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट ढाँचा भी तैयार किया।
कंपनी का फोकस
कंपनी का लक्ष्य है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्रामीण और शहरी परिवहन, लॉजिस्टिक्स तथा लास्ट-माइल डिलीवरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा मिले। अब LAP सेवाओं की शुरुआत से क्रेडिफिन लिमिटेड ग्राहकों को विविध विकल्प उपलब्ध कराएगी और प्रदेश में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी।