दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं, जरूरत है इनका हौसला बढ़ाने की – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

दिव्यांग-बच्चे-किसी-से-कम-नहीं,-जरूरत-है-इनका-हौसला-बढ़ाने-की-–-उप-मुख्यमंत्री-शुक्ल

विश्व सांकेतिक भाषा दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल 
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं जरूरत है कि इनका हौसला बढ़ाया जाय। दिव्यांग बच्चे वो सब कर सकते हैं जो सामान्य इंसान करता है। उप मुख्यमंत्री ने विश्व सांकेतिक भाषा दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।

माखनलाल चतुर्वेदी संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर क्षेत्र में, हर वर्ग के लिए कार्य किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर अपनी सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम में मूक बधिर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गयीं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दुबई में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता रहे दिव्यांग खिलाड़ी जयदीप सिंह व रोहित चतुर्वेदी को सम्मानित किया। दिव्यांग बच्चों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़ा मनाये जाने के उपलक्ष्य में केक काटकर अतिथियों तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। सांसद श्री जनार्दन मिश्र सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विन्ध्य बधिर संगठन के सदस्य तथा दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *