सोयाबीन की फसल खरीदी हेतु समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीयन अतिशीघ्र शुरू कराये जावे: हरदा विधायक डॉ दोगने

सोयाबीन-की-फसल-खरीदी-हेतु-समर्थन-मूल्य-(msp)-पर-पंजीयन-अतिशीघ्र-शुरू-कराये-जावे:-हरदा-विधायक-डॉ-दोगने

हरदा
हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर सोयाबीन की फसल खरीदी हेतु समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीयन अतिशीघ्र शुरू कराये जाने की मांग की गई है। हरदा विधायक डॉ दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि वर्तमान समय में प्रदेश में सोयाबीन की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, किंतु अब तक समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है।

फलस्वरूप प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन 4000 रुपये प्रति क्विंटल से भी कम दर पर बिक रहा है। जैसा कि विदित है, फसलों की खरीद हेतु केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाता है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके और उन्हें नुकसान न उठाना पड़े। वर्तमान वर्ष हेतु सोयाबीन का (MSP) 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। किंतु समय पर पंजीयन एवं खरीद प्रक्रिया प्रारंभ न होने के कारण प्रदेश के क़िसानों को प्रतिक्विंटल लगभग 1300 से 1500 रुपये तक का सीधा नुकसान हो रहा है। 

इस हेतु मेरा आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ करवाने की कृपा करें, ताकि किसान अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त कर सकें और उन्हें आर्थिक क्षति का सामना न करना पड़े । उपरोक्तानुसार आगामी कार्यवाही से प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा तथा उनकी आजीविका सुरक्षित रह सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *