जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी अभियान से व्यापार जगत में नई उम्मीद — भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में बड़ी घोषणाएँ

जीएसटी-बचत-उत्सव-एवं-स्वदेशी-अभियान-से-व्यापार-जगत-में-नई-उम्मीद-—-भोपाल-में-मुख्यमंत्री-डॉ.-मोहन-यादव-की-उपस्थिति-में-बड़ी-घोषणाएँ

विवेक झा, भोपाल, 22 सितंबर 2025। “जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी अभियान” कार्यक्रम आज पुराने शहर, भोपाल में बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर व्यापारियों और उद्योगपतियों ने सरकार की जीएसटी सुधार नीतियों की सराहना की और वाणिज्यिक लाइसेंस शुल्क समाप्त करने सहित अन्य मांगें रखीं।

मुख्य बिंदु व कार्यक्रम की झलक

  • स्वागत एवं सम्मान
    भोपाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. तेजकुलपाल सिंह पाली ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शाल, श्रीफल, शील्ड एवं साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया।

  • प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद
    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा लागू किए गए सुधारों से व्यापार जगत को “नई ऊर्जा और विश्वास” प्राप्त हुआ है। जीएसटी सुधारों को व्यापारियों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है।

  • ज्ञापन एवं मांगें
    भोपाल चेंबर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रमुख रूप से यह आग्रह किया गया कि भोपाल में जो वाणिज्यिक लाइसेंस शुल्क लागू है, वह समाप्त किया जाए। वजह बताई गई कि मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में ऐसा शुल्क नहीं लिया जाता।

  • स्वदेशी एवं ऑफलाइन खरीद-फरोख्त को प्रोत्साहन
    मुख्यमंत्री ने राजधानी के पुराने हिस्से के बाजारों — जैसे कि चौक बाजार, सत्यम फेब्रिक, दीपाली साड़ी सेंटर आदि — में जाकर खरीदी की। उन्होंने ग्राहकों से स्वदेशी सामान ऑफलाइन तरीके से खरीदने की अपील की, और स्थानीय उत्पादन एवं होलसेल व्यापार को बढ़ावा देने को कहा।

  • दीपाली साड़ी में नारी शक्ति को किया प्रेरित
    राजधानी के पुराने भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कफ्यू वाली माता मंदिर से पैदल चलकर शहर के सबसे पुराने बाजार लखेरापुरा पहुंचे। यहां उन्होंने सत्यम फेब्रिक दुकान से कुर्ता-पजामा खरीदा तत्पश्चात दीपाली साड़ी सेंटर गए और यहां साड़ियों की खरीदारी कर रही नारी शक्ति (महिलाओं) को नमन करते हुए उन्हें स्वदेशी सामान की खरीदी के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऑनलाइन नहीं ऑफ लाइन सामान खरीदारी को तवज्जों दें। सुमित गर्ग (दीपाली साड़ी सेंटर) ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्राहकों से जीएसटी लेकर चर्चा की और उत्साह बढ़ाया।

  • बाज़ारों में जनता-व्यापारी संवाद
    चौक बाजार में उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से मिलकर उनसे उनकी राय जानी, बातचीत की कि जीएसटी-2.0 (या वर्तमान जीएसटी सुधार) से क्या प्रभाव पड़ा है, और डिजिटल भुगतान के विकल्पों, प्रत्यक्ष व्यापार की भूमिका आदि पर चर्चा हुई।

पार्श्वभूमि व प्रासंगिक जानकारी

  • मध्यप्रदेश नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों में ट्रेड लाइसेंस शुल्क वर्ष 2023 से संशोधित किया गया है। इसमें शहर की सड़क की चौड़ाई, दुकान का क्षेत्रफल और सड़क की श्रेणी आदि के आधार पर लाइसेंस फीस निर्धारित है।

  • इस सन्दर्भ में व्यापारी वर्ग का आरोप है कि भोपाल में यह शुल्क अन्य नगरों की तुलना में अधिक है, और यह व्यापार को प्रभावित कर रहा है।

प्रभाव और आगे की राह

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी, उद्योगपति और गणमान्य नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि वाणिज्यिक लाइसेंस शुल्क समाप्त किया जाता है, तो छोटे और मध्यम व्यापारियों पर दबाव कम होगा और व्यापार सुगमता बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिया कि सरकार व्यापारियों की राय सुन रही है और राज्य-स्तर पर सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा। व्यापार संगठन भी आशावादी हैं कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।

“जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी अभियान” कार्यक्रम ने व्यापारी समुदाय में एक सकारात्मक भावना जगाई है। जीएसटी सुधारों के साथ-साथ वाणिज्यिक लाइसेंस शुल्क की समाप्ति की मांग इस बात का संकेत है कि व्यापार जगत केवल नीतियों पर विश्वास नहीं बल्कि उन नीतियों के धरातल पर होने वाले प्रभाव को भी देखना चाहता है।

हाइलाइट  

  • भोपाल में जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी अभियान का भव्य आयोजन

  • मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

  • बोले: “जीएसटी सुधार से व्यापार जगत को बड़ी राहत और नई ऊर्जा”

  • भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र सौंपा

  • चेंबर ने ज्ञापन देकर वाणिज्यिक लाइसेंस शुल्क समाप्त करने की मांग उठाई

  • मुख्यमंत्री ने पुराने शहर के बाजारों में खरीदी कर स्वदेशी व ऑफलाइन व्यापार को बढ़ावा दिया

  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति और जनप्रतिनिधि शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *