सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री तबाह, भारी हथियार व बारूद बरामद

सुरक्षा-बलों-की-बड़ी-कार्रवाई:-नक्सलियों-की-ऑर्डिनेंस-फैक्ट्री-तबाह,-भारी-हथियार-व-बारूद-बरामद

सुकमा

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सुकमा जिले के मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार, बारूद और निर्माण उपकरण बरामद किया गया है.

दरअसल, मेट्टागुड़ा कैम्प से जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इस दौरान ग्राम कोईमेंटा के आसपास जंगल-पहाड़ियों में जवानों ने गहन सर्चिंग शुरू की. जंगल में नक्सलियों की हथियार और विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का पता चला. जवानों ने मौके पर नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया.

नक्सलियों की फैक्ट्री से क्या-क्या मिला ?

    वर्टिकल मिलिंग मशीन – 01
    बेंच वाइस – 03
    बीजीएल लांचर (बड़ा) – 02
    बीजीएल शेल (खाली) – 12
    बीजीएल हेड्स – 94
    हैंड ग्राइंडर मशीन – 01
    लकड़ी के राइफल बट – 06
    भरमार का ट्रिगर मैकेनिज्म – 01
    भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म (पिस्टल ग्रिप सहित) – 01
    सोलर बैटरी – 04
    बोरवेल ड्रिलिंग बिट (10 फीट) – 01
    गैस कटर हेड्स – 02
    डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स – 03
    मेटल मोल्डिंग पॉट्स – 06
    स्टील वाटर पॉट्स – 02
    एल्युमिनियम पॉट – 01
    आयरन कटर व्हील्स – 06
    टैपिंग रॉड – 01
    आयरन स्टैंड – 01
    स्टील पाइप पीस (BGL हेतु) – 80
    आयरन स्क्रैप्स – बड़ी मात्रा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *