महेश भट्ट और सुहृता दास ने अरहान पटेल को ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से किया लॉन्च

महेश-भट्ट-और-सुहृता-दास-ने-अरहान-पटेल-को-‘तू-मेरी-पूरी-कहानी’-से-किया-लॉन्च

मुंबई,

बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट और निर्देशक सुहृता दास ने अरहान पटेल को फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से लॉन्च किया है। मध्य प्रदेश के सीहोर की खेतों से लेकर बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया तक, अरहान पटेल का सफर सपनों की ताकत का असली सबूत है। किसान पिता के बेटे अरहान ने संघर्ष और धैर्य के वर्षों बाद महेश भट्ट की फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से अब बड़े पर्दे पर बतौर लीडिंग मैन डेब्यू किया है।

अरहान ने कहा, “सुहृता मैम की हमारी अधूरी कहानी एक बेहद काव्यात्मक और आत्मा को छू लेने वाली फिल्म है। उसी फिल्म के बाद उन्होंने मुझमें वह क्षमता और चिंगारी देखी, जिसकी वजह से मुझे यह ब्रेक मिला। उन्होंने ही सोचा कि मैं रोहन के किरदार में फिट बैठ सकता हूँ। वे एक कमाल की स्टोरीटेलर हैं और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे अपनी पहली फिल्म में उनके मार्गदर्शन और महेश भट्ट जैसे निर्माता के साथ काम करने का मौका मिला।”

अरहान के करियर के इस बड़े मौके को गढ़ने में महेश भट्ट और निर्देशक सुहृता दास की अहम् भूमिका रही है। भट्ट कैंप का नया टैलेंट खोजने का लंबा इतिहास रहा है।सीहोर के छोटे-से कस्बे से निकलकर बॉलीवुड का हीरो बनने का अरहान पटेल का सफर, देशभर के सपने देखने वालों के लिए एक प्रेरणा है: मेहनत, जज़्बे और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *