नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

नगरीय-विकास-एवं-आवास-विभाग-की-प्रदर्शनी-बनी-आकर्षण-का-केंद्र

भोपाल
विज्ञान भारती के तत्वावधान में भोपाल स्थित बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में एक भव्य विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जो विद्यार्थियों, नागरिकों और विज्ञान प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। प्रदर्शनी में अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्मार्ट सिटी परियोजना, भोपाल एवं इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना तथा मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई। प्रदर्शनी का उद्देश्य इन योजनाओं की जानकारी को जनसामान्य तक पहुँचाना और शहरी विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का विषय अमृत मिशन एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान रहा जिसके अंतर्गत आगंतुकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य शहरी योजनाओं को सरल भाषा में आम नागरिकों तक पहुँचाना, विद्यार्थियों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी नवाचारों से जोड़ना तथा जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *