दशहरे की रौनक से सजे भोपाल के बाजार, कारोबार पहुँचा 500 करोड़ की ओर

दशहरे-की-रौनक-से-सजे-भोपाल-के-बाजार,-कारोबार-पहुँचा-500-करोड़-की-ओर

विवेक झा, भोपाल, 1 अक्टूबर।
दशहरा आते ही भोपाल के बाजारों में रौनक लौट आई है। न्यू मार्केट, चौक बाजार, एमपी नगर, बिट्टन मार्केट और सराफा जैसे प्रमुख बाज़ारों में सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। दुकानों के बाहर पार्किंग स्थल छोटे पड़ गए हैं और शो-रूम्स पर ग्राहकों के स्वागत के लिए विशेष सजावट की गई है। व्यापारी संघों का अनुमान है कि इस बार दशहरे के मौके पर शहर में कुल कारोबार 500 से 550 करोड़ रुपये तक पहुँच सकता है।

सोना-चाँदी और ज्वेलरी में रिकॉर्ड बिक्री

त्योहारी सीजन में सोना-चाँदी और गहनों की खरीदारी को शुभ माना जाता है। भोपाल के चौक बाजार और सराफा क्षेत्र के ज्वेलरी शोरूम में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बार खास तौर पर हल्के गहने, चांदी के सिक्के और मंदिर ज्वेलरी की मांग सबसे ज्यादा है। ज्वेलर्स का अनुमान है कि अकेले गहनों के कारोबार का आंकड़ा 150 से 180 करोड़ रुपये तक जा सकता है।

भोपाल की गृहिणी ममता शर्मा ने बताया – “दशहरे पर नया गहना खरीदना परंपरा है। इस बार दुकानों पर बहुत अच्छे डिजाइन आए हैं और ऑफ़र भी आकर्षक हैं, इसलिए खरीदारी करना और आसान हो गया है।”

वस्त्र और फैशन सेक्टर में चहल-पहल

त्योहारी खरीदारी में कपड़ों और फैशन का अपना अलग महत्व है। न्यू मार्केट, 10 नंबर और एमपी नगर की वस्त्र दुकानों पर ग्राहकों की लंबी भीड़ लगी है। महिलाएं साड़ी, लहंगे और कुर्ती खरीद रही हैं, वहीं युवाओं में ब्रांडेड शर्ट, जींस और जैकेट की मांग ज्यादा है। व्यापारी संघ के अनुसार वस्त्र बाजार में कारोबार 120 से 140 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

एक दुकानदार ने बताया – “इस बार शादियों का सीजन भी नजदीक है, इसलिए लोग बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री लगभग 20% अधिक है।”

वाहन खरीद में दिखा उत्साह

दशहरा और नवरात्र वाहन खरीदने के लिए शुभ माने जाते हैं। यही कारण है कि शहर के ऑटोमोबाइल शोरूम्स पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। होशंगाबाद रोड और अयोध्या बायपास स्थित शो-रूम्स पर कार और बाइक की बुकिंग का सिलसिला जारी है। दोपहिया गाड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है, जबकि कारों में मिड-सेगमेंट गाड़ियाँ लोकप्रिय हैं। डीलर्स का अनुमान है कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार 80 से 100 करोड़ रुपये तक पहुँच सकता है।

ग्राहक संजय दुबे ने कहा – “हम हर साल दशहरे पर ही गाड़ी खरीदते हैं। इस बार शोरूम्स पर कई स्कीमें और ऑफ़र मिले हैं, जिससे निर्णय लेना आसान हो गया।”

इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ की धूम

डीबी मॉल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक शोरूम्स में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। एलईडी टीवी, स्मार्टफोन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और किचन अप्लायंसेज़ की बिक्री तेजी से बढ़ी है। त्योहारी छूट और ईएमआई ऑफर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस क्षेत्र का कारोबार 100 से 120 करोड़ रुपये तक रहने का अनुमान है।

घरेलू सामान और गिफ्ट आइटम की भी मांग

त्योहार पर घरों के लिए नए बर्तन, सजावटी वस्तुएँ और गिफ्ट आइटम्स की भी जोरदार खरीदारी हो रही है। लोहे–स्टील और पीतल–तांबे के सामान की बिक्री अच्छी चल रही है। गिफ्ट शॉप्स पर पैकिंग सामग्री और उपहार वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। इस क्षेत्र का कारोबार 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच रहने की संभावना है।

बाजार का माहौल

भोपाल के बाजारों में इस समय मेले जैसा दृश्य है। दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सड़कों पर भीड़ इतनी बढ़ गई है कि कई जगहों पर यातायात पुलिस को जाम से जूझना पड़ा। व्यापारी और ग्राहक दोनों ही इस उत्सवी माहौल का आनंद उठा रहे हैं।

कारोबारियों की उम्मीद

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने बताया – “इस बार त्योहार पर ग्राहकों की खरीद क्षमता पहले से ज्यादा है। कोरोना काल और महंगाई के असर से बाहर निकलकर लोग फिर से बड़े स्तर पर खर्च कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कारोबार का आंकड़ा 550 करोड़ से भी ऊपर जा सकता है।”

  • कुल अनुमानित कारोबार: 500–550 करोड़

  • मुख्य हिस्सेदारी:

    • गहने – 30%

    • वस्त्र – 25%

    • इलेक्ट्रॉनिक्स – 20%

    • ऑटोमोबाइल – 18%

    • घरेलू सामान व गिफ्ट – 7%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *