अनूपपुर
हिंदुस्तान पावर की सीएसआर पहल – ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम :हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा वर्ष 2024–25 में जैतहरी क्षेत्र एवं इसके आसपास के ग्रामों में कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना एवं सामाजिक विकास कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।
इन पहलों के माध्यम से न केवल स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया गया, बल्कि ग्रामीण समुदाय के जीवनस्तर में भी स्पष्ट सुधार देखने को मिला है। यह प्रयास क्षेत्रीय विकास की दिशा में कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।
मुख्य कार्य एवं उनका सामाजिक प्रभाव:
स्वच्छ पेयजल की सुविधा और जल संचयन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल:
हिंदुस्तान पॉवर के अधीनस्थ सीएसआर विभाग द्वारा 15 सार्वजनिक स्थानों पर हैंडपंप स्थापित किए गए, जिनमें ग्राम धुरवासिन में 2, अमगवां में 2, गुवांरी में 2, लहरपुर में 1, मुर्रा टोला में 3, टकहुली में 01, महुदा में 01 और चांदपुर में 03 बोरवेल मय हैंडपम्प लगवाए गये! विभाग की इस पहल से ग्रामीणचल के सैकड़ों परिवारों को सीधे स्वच्छ जल की सुविधा मिल सकी हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल हेतु 15 वाटर कूलर की स्थापना:
हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 15 सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित किए गए हैं। यह पहल विशेष रूप से आम नागरिकों, विद्यार्थियों और स्थानीय जनसमुदाय की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
सार्वजनिक स्थानों में तहसील परिसर, जैतहरी, मुख्य चौक, मिनी चौपाटी, वार्ड क्र 07, प्राथमिक पाठशाला, अमगँवा, मॉडल स्कूल जैतहरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय, अमंगवा, कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय, जैतहरी, शासकीय कन्या हाई स्कूल, चांदपुर, शासकीय कन्या हाई स्कूल, क्योटर, शासकीय कन्या परिसर, जैतहरी, शासकीय कन्या हाई स्कूल, धनगवा पूर्व, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय, चोलना, माध्यमिक विधालय, टकहौली और ग्राम मुर्रा इत्यादि ग्रामो में वाटर कूलर स्थापित किये गये!
इस पहल से इन क्षेत्रों में दैनिक आवागमन करने वाले नागरिकों और विद्यार्थियों को शुद्ध व शीतल पेयजल की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है।
जलसंचयन की दिशा में विभाग द्वारा तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया गया : विभाग द्वारा हाल ही में ग्राम पंचायत लहरपुर के मुर्रा टोला ग्राम के जुनवानी तालाब का गहरीकरण का कार्य किया गया एवं जैतहरी स्थित रानी तालाब का सौंदर्यीकरण कराया गया, इन दोनों परियोजनाओं से हज़ारो स्थानीयजनों का निस्तार संभव हो सका और सामुदायिक स्थल का लाभ मिला।
प्रकाश व्यवस्था में सुधार :
सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई 40 हाई मास्ट लाइट : विभाग द्वारा हाल ही में कंपनी से लगे स्थानीय क्षेत्रों में लोक स्थानों में 40 हाई मास्ट लाइट लगाई गईं हैं, जिससे रात्रिकालीन ग्रामीणजन को सुरक्षित और सुविधाजनक प्रकाश का लाभ मिला। इन चिन्हित स्थानों में ग्राम लहरपुर में 06 सार्वजनिक स्थलों पर लाइटों की व्यवस्था की गयी तो ग्राम अमंगवा में 05, ग्राम धुर्वासिन में 04, ग्राम जैतहरी, महुदा, चांदपुर 03-03, पढोर एवं धनगँवा में 02-02, ग्राम छुलाहा, नगदा, खिरना टोला, बेलिया, चोलना, पचौहा, कुकुरगोड़ा, शिवनी, पड़रिया, बलबहरा, टकहौली में 01-01 लाइट लगाई गयीं!
राठौर चौक, जैतहरी से ग्राम मुर्रा टोला, लहरपुर तक सुगम आवागमन हेतु लगाई गई 40 स्ट्रीट लाइट : हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राठौर चौक, जैतहरी से ग्राम मुर्रा तक के मार्ग पर कुल 40 स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की गई हैं।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात्रिकालीन आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाना है। पहले जहाँ इस मार्ग पर अंधेरा होने के कारण दुर्घटना और असुरक्षा की संभावनाएँ बनी रहती थीं, अब वहां उजाले के साथ एक सुरक्षित वातावरण निर्मित हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 2.5 किमी सड़क निर्माण से सुगम आवागमन :
हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विभाग के माध्यम से कुल 2.5 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य संपन्न कराया गया, जिनमें ग्राम टकहौली से गुंवारी (1.5 किमी) और जैतहरी राठौर चौक से मुर्रा टोला, लहरपुर (01 किमी) का सड़क निर्माण कार्य कराया गया!
इन परियोनाओ से हज़ारो ग्रामीणजन का शुलभ आवागमन सुनिश्चित हो सका!
स्थानीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण :
10 शासकीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार : कंपनी के सी एस आर विभाग द्वारा 10 शासकीय विद्यालयों का आवश्यकता अनुसार जीर्णोद्धार कराया गया, जिनमें शासकीय प्राथमिक विधालय, मुर्रा टोला, लहरपुर, शासकीय और माध्यमिक विधालय, लहरपुर, शासकीय मॉडल स्कूल, लहरपुर, शासकीय प्राथमिक विधालय, गुढ़ान टोला, लहरपुर, शासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विधालय, अमगँवा, शासकीय प्राथमिक विधालय, गुवांरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय, चांदपुर, शासकीय प्राथमिक विधालय, क्योटार, शासकीय माध्यमिक विधालय, मोहरी, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विधालय धुर्वासिन शामिल हैं.
स्वच्छता की दिशा में प्रभावी कदम – विद्यालयों में शौचालय निर्माण: कंपनी द्वारा स्थानीय विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया गया, इन विद्यालयों में शासकीय विद्यालय अमंगवा, चांदपुर, क्योटर शामिल हैं। इस प्रयास से बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिला।
सांस्कृतिक और सामाजिक स्थल :
हिंदुस्तान पावर के सीएसआर विभाग द्वारा परियोजना से सटे ग्रामीण अंचलों में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु 5 नए रंगमंचों (स्टेज) का निर्माण कराया गया है। जिनमें, महुदा में 01, चांदपुर में 02, गुवांरी में 01, लहरपुर में 01 शामिल हैं! इन स्थलों पर अब स्थानीय निवासी सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक आयोजनों का आयोजन सुचारु रूप से कर सकेंगे।
इस पहल से इन ग्रामों में सामुदायिक सहभागिता, स्थानीय परंपराओं के संरक्षण, तथा सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा मिला है। यह कार्य न केवल एक बुनियादी सुविधा प्रदान करता है, बल्कि ग्रामीण समाज में सामूहिकता और सामाजिक संवाद को भी सशक्त करता है।
हिंदुस्तान पावर के अधीनस्थ सीएसआर विभाग द्वारा समय-समय पर जनकल्याण एवं सामुदायिक विकास को ध्यान में रखते हुए आवश्यक बुनियादी संरचनाओं का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाता रहा है।
चाहे वह स्वच्छ जल की उपलब्धता हो, शिक्षा संस्थानों का उन्नयन, सुरक्षित सड़क और प्रकाश व्यवस्था या सांस्कृतिक मंचों का निर्माण – कंपनी का दृष्टिकोण सदैव समग्र और दूरदर्शी रहा है।
इन सभी प्रयासों को लेकर ग्राम सरपंचों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा निरंतर प्रशंसा की जाती रही है। यह सहभागिता न केवल कार्यों की प्रामाणिकता को दर्शाती है, बल्कि कंपनी और समुदाय के बीच विश्वास एवं सहयोग के मजबूत संबंधों को भी रेखांकित करती है।
कंपनी सार्वजनिक हित के लिए सदैव प्रतिबद्ध – आर. के. खटाना :
हिंदुस्तान पावर के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आर. के. खटाना ने कहा: “कंपनी सदैव सार्वजनिक निस्तार एवं सामुदायिक कल्याण के कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। हमारी प्राथमिकता केवल परियोजना संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
CSR विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य न केवल स्थानीय जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि जनसरोकारों से जुड़े विकास कार्यों में स्थायी परिवर्तन भी ला रहे हैं।