मुंबई
बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का टकराव देखने को मिल रहा है। एक तरफ शशांक खैतान की डायरेक्टेड और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है और दूसरी तरफ ऋषभ शेट्टी की ही डायरेक्टेड और होम्बले फिल्म्स की प्रोड्यूस्ड मूवी ‘कांतारा: अ लेजेंड चैप्टर 1’ है। दोनों ही फिल्म एक ही दिन 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और इन्हें अलग-अलग रिस्पॉन्स मिला। दोनों की तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को कितनी कमाई हुई, आइए जानते हैं।
ऋषभ शेट्टी की निर्देशित और अभिनीत ‘कांतारा अ लेजेंड चैप्टर 1’ ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और पांच भाषाओं में 107.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, रोहित सर्राफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर मूवी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दो दिन में सिर्फ 14.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी थी।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस डे 3
अब sacnik के मुताबिक, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन जहां 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, इसकी कमाई दूसरे दिन घटी और 5.5करोड़ रुपये दर्ज की गई। और तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को थोड़ा इजाफा हुआ और करीब 7.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया। जो कि बहुत कम है। कुल कलेक्शन की बात करें तो वह अभी 22.02 करोड़ रुपये है। मगर जिस तरह से मूवी का प्रमोशन एक्टर्स ने किया था और कर रहे हैं, उस वजह से मेकर्स को ज्यादा उम्मीद थी।
‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस डे 3
बात करें ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: अ लेजेंड चैप्टर 1’ की, तो इसने ओपनिंग 61.85 करोड़ रुपये से की थी। कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई इस पैन इंडिया फिल्म की भी कमाई दूसरे दिन गिरी और 46 करोड़ रुपये दर्ज की गई। मगर थोड़ा जोर लगा और तीसरे दिन बढ़ोत्तरी हुई और आंकड़ा पहुंच गया करीब 55 करोड़ रुपये। यानी इस मूवी ने बिना प्रमोशन और हाइप के ही अच्छा कलेक्शन कर लिया। ऐसे में इसकी कुल कमाई लगभग 162.85 करोड़ हो गई है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हिंदी में भी ज्यादा कमाई की
उन लोगों के लिए, जिन्हें ये लग रहा कि ऋषभ शेट्टी की मूवी पैन इंडिया है, इसलिए उसने ज्यादा कमाई की है और वरुण-जान्हवी की फिल्म तो सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है, इसलिए कलेक्शन कम है। तो उन्हें बता दें कि हिंदी का भी आंकड़ा अगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का देखें तो वह 30 करोड़ के पार जा रहा है। पहले दिन हिंदी में फिल्म ने 18.5 करोड़ और दूसरे दिन 12.5 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन का आंकड़ा अभी आना बाकी है। वरुण धवन की फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 14.75 करोड़ से ही झोली भरी थी।
‘कांतारा चैप्टर 1’-‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने वर्ल्डवाइड 21.70 करोड़ और ओवरसीज 4.00 करोड़ की कमाई की थी। जबकि इसका बजट 80 करोड़ रुपये है। वहीं, ‘कांतारा’ ने दुनियाभर में 148.00 करोड़ और ओवरसीज 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। और इसका बजट 125 करोड़ रुपये है, जो इसने दो दिन में ही निकाल लिया है।