वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान एवं संगठन सृजन के तहत ब्लॉक अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को गति देने पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा
अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक ब्लॉक क्रमशः अनूपपुर, जैतहरी एवं जमुना बदरा में वोट चोर गद्दी छोड़ मुहिम के तहत राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को गति देने तथा तीनों ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष चयन प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान द्वारा राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान एवं ब्लॉक अध्यक्ष चयन प्रकिया के लिए जिला प्रभारी के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा एवं अनूपपुर विधानसभा प्रभारी के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को नियुक्त किया गया। जहां प्रभारियों द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों में दौरा कर दिनांक 29 सितंबर 2025 को अनूपपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों की एवं दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को जैतहरी ब्लॉक के पदाधिकारियों की तथा दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को ही जमुना बदरा ब्लॉक के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान की विशेष उपस्थिति में आयोजित की गई।
जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण सहित ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, विभाग/प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहें। अनूपपुर ब्लॉक में बैठक का आयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वेदक पटेल द्वारा किया गया। जहां जिला प्रभारी मनोज मिश्रा एवं विधानसभा प्रभारी रामखेलावन राठौर ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्पूर्ण कार्य योजना के अवगत कराया। जैतहरी ब्लाक में बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। जमुना बदरा ब्लॉक में बैठक का आयोजन हस्ताक्षर व संगठन सृजन अभियान जिला प्रभारी मनोज मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक को प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान, अभियान के जिला प्रभारी मनोज मिश्रा, विधानसभा प्रभारी रामखेलावन राठौर, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम जिला प्रभारी जीवेंद्र सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह के साथ साथ अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति काम करेगा वहीं संगठन में पदाधिकारी बनेगा, किसी नेता का करीबी या खास होने बस से पदाधिकारी नहीं बनेगा।
आपको क्षेत्र में काम करते हुए दिखना होगा, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन में दिखना पड़ेगा, हमारे नेता राहुल गांधी एवं जीतू पटवारी के दिशा निर्देश पर कार्य करना होगा और वोट चोर गद्दी छोड़ मुहिम के तहत राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को हर बूथ तक पहुंचाकर, लोगो को जागरूक कर, दिए गए फार्म में ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर कराना होगा वहीं व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में जिला, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर एवं बूथ का पदाधिकारी बनेगा। किसी नेता के केवल लेटर पैड में लिख देने भर से पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा, आपको काम करना पड़ेगा, तभी आप कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी बन पायेंगे। उक्त बैठकों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनयूएसआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, इंटक कांग्रेस सहित उपस्थित विभाग प्रकोष्ट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को बूथ स्तर तक पहुंचाने व कार्यक्रम को व्यापक व भव्य बनाने का भरोसा दिलाया।