सोना-चांदी चमके: MCX पर चांदी 6000 रुपये उछली, 24 कैरेट सोना बना नया रिकॉर्ड

सोना-चांदी-चमके:-mcx-पर-चांदी-6000-रुपये-उछली,-24-कैरेट-सोना-बना-नया-रिकॉर्ड

इंदौर 

 14 अक्टूबर 2025 को कमोडिटी मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में 4.00% की बड़ी बढ़त दर्ज की गई और यह 6,185.00 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। चांदी का ट्रेडिंग वॉल्यूम इस दौरान 1,60,830 यूनिट्स का रहा, जो बाजार में निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।

वहीं, सोना भी पीछे नहीं रहा। MCX पर सोने की कीमत 1.45% की तेजी के साथ 1,807.00 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गई। कुल 1,26,451 यूनिट्स के साथ सोने में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजार में चल रही अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोना-चांदी की ओर बढ़ा है।

इस तेजी से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं ज्वेलरी सेक्टर और उपभोक्ताओं के लिए यह बढ़ोतरी थोड़ी चिंता का कारण बन सकती है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *