भोपाल। पाल-बघेल समाज द्वारा श्रीकृष्ण गोवर्धन गिरिराज मंदिर, प्लेटिन प्लाजा के सामने, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र होकर भगवान श्रीकृष्ण और गिरिराज महाराज की पूजा-अर्चना करेंगे। आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, एकता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना बताया गया है।
आयोजन में अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, डॉ. राजेन्द्र पाल (अध्यक्ष, अहिल्याबाई कल्याण बोर्ड एवं कैबिनेट मंत्री, म.प्र. शासन), श्रीमती जागृति पाल (सरपंच, मेडोरी), जगदीश यादव (पार्षद), एम.आई. राजस्व सदस्य श्रीमती आरती अनेजा, वार्ड-32 की पार्षद श्रीमती बृजुला सचान एवं वार्ड-31 की पार्षद सहित अनेक गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
50 वर्षों से निरंतर हो रही परंपरा
पाल-बघेल समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बघेल और उपाध्यक्ष जयराम बघेल ने बताया कि समाज द्वारा यह धार्मिक परंपरा पिछले 50 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर खीर-मालपुए का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने समाज के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अवसर में सम्मिलित हों, पूजा-अर्चना करें और प्रसाद ग्रहण करें।
सम्मान समारोह भी होगा आयोजन का आकर्षण
मंदिर समिति के अनुसार, इस अवसर पर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, तथा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा।
यह सम्मान समारोह समाज के युवाओं और बच्चों को प्रेरणा देने तथा सकारात्मक सामाजिक योगदान के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से रखा गया है।
समाज की एकता और भक्ति का प्रतीक
कार्यक्रम की तैयारी समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष गोवर्धन पूजा का आयोजन विशेष रूप से भव्य और अनुशासित तरीके से किया जाएगा।
पाल-बघेल समाज श्रीकृष्ण गोवर्धन मंदिर समिति के तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन सामूहिक भक्ति, सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण का संदेश देने वाला होगा।
आमंत्रण और आह्वान
उपाध्यक्ष जयराम बघेल ने समाज के सभी बंधुओं, आजीवन सदस्यों और सम्माननीय सदस्य गणों से अपील की है कि वे इस आयोजन में सम्मिलित होकर समाज की एकता का परिचय दें और आगामी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनें। 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाला गोवर्धन पूजा समारोह न केवल धार्मिक उत्सव होगा बल्कि यह पाल-बघेल समाज की आस्था, परंपरा और एकता का उत्सव भी बनेगा।
