भोपाल। पाल, बघेल, यादव श्रीकृष्ण गोवर्धन मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष की गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन प्लेटिनम प्लाजा के सामने स्थित श्रीकृष्ण गोवर्धन मंदिर प्रांगण में धूमधाम से किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बघेल के आव्हान पर भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से समाज के हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए। पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर सामूहिक आरती में भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, क्षेत्रीय पार्षद बृजुला सचान, जागृति पाल, सरपंच मेंडोरी, पार्षद राजू अनेगा, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी और पार्षद जगदीश यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिथियों ने मंदिर विकास हेतु पांच लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की, साथ ही वर्ष 2026 में भी समान राशि प्रदान करने और मंदिर के लिए एक एयर कंडीशनर दान देने का संकल्प लिया।
समारोह में मंदिर समिति द्वारा समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए व्यक्तियों का सम्मान किया गया। साथ ही 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी भानुप्रताप सिंह पाल को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता और सामाजिक योगदान के लिए शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, पूर्व विधायक पी.सी. शर्मा, समिति अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बघेल, पार्षद जगदीश यादव और कोषाध्यक्ष रामसिया बघेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
पूरे कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का वातावरण रहा। समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ और युवाओं ने एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाया। अंत में समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बघेल ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में समाज की एकता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।
