आज से 9 दिवसीय 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ एवं सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण

आज-से-9-दिवसीय-108-कुण्डीय-गुलाब-बाबा-अतिरुद्र-यज्ञ-एवं-सवा-करोड़-पार्थिव-शिवलिंग-निर्माण

सागर
 9 दिवसीय 108 कुंडीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ एवं सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन संजय ड्राइव रोड स्थित प्रस्तावित राम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसमें काली कंबल वाले बाबा आरोग्य शिविर सेवा मंडल एवं गुलाब बाबा भक्त मंडल निशुल्क आरोग्य शिविर लगाएगा। शिविर में लकवा, गठिया, हड्डी-जोड़ रोग व असाध्य एवं गंभीर रोगों से पीडितों का उपचार होगा। आयोजन की शुरुआत शुक्रवार को कलशयात्रा के साथ हुई।कार्यक्रम में 9 दिन में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं अभिषेक पूजन होगा। इसमें शामिल होने वाले भक्तों के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो निशुल्क है।

शिवलिंग निर्माण के लिए 32 ट्राली मिट्टी व 1000 कोपर की व्यवस्था की गई है। जबकि अभिषेक के लिए 9 टैंकर पवित्र जल मंगाया गया है। शिवलिंग निर्माण एवं पूजन अभिषेक में लगने वाली सामग्री भी आयोजक मंडल की ओर से निशुल्क रहेगी। प्रतिदिन रुद्री निर्माण के लिए एक टैंकर शुद्व पवित्र जल, 25 किलो अक्षत (चावल), 1000 कोपर, 1000 पूजन थाली, एक क्विंटल फूल, बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, रोरी, हल्दी, चंदन, पुंगी फल, कपूर एवं फल सहित अन्य पूजन सामग्री भक्तों के लिए आयोजन कमेटी देगी। इसके साथ ही 10 हजार बेलपत्र प्रतिदिन भगवान शिव को अर्पण किए जाएंगे।

दिनभर चलेंगे कार्यक्रम

कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन आरोग्य शिविर सुबह 11.32 बजे से शाम 7.32 बजे तक चलेगा। अति महारुद्र यज्ञ प्रतिदिन सुबह 7.32 बजे से दोपहर 12.32 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण सुबह 9.32 बजे से शाम 4.32 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन बनने वाले पार्थिव शिवलिंगों का यज्ञ स्थल के पास ही कृत्रिम कुंड बनाकर विसर्जन किया जाएगा। रुद्री निर्माण के लिए लगने वाली मिट्टी आसपास के खेतों से मंगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *