करोंद मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे: सोयाबीन के भाव 800 रुपए गिरे, गेहूं-मक्का में भी गिरावट; 100 ट्रॉली उपज की हुई आवक

करोंद-मंडी-में-हुए-मुहूर्त-के-सौदे:-सोयाबीन-के-भाव-800-रुपए-गिरे,-गेहूं-मक्का-में-भी-गिरावट;-100-ट्रॉली-उपज-की-हुई-आवक

भोपाल। दीपावली पर्व के बाद गुरुवार को भोपाल की करोंद कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदों के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। पांच दिन तक बंद रही मंडी भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में खुली। सुबह 11.40 बजे व्यापारियों ने परंपरा के अनुसार कांटा पूजन किया और फिर गेहूं, सोयाबीन, मक्का और चना जैसी कृषि उपजों की नीलामी शुरू की। हालांकि, इस वर्ष किसानों को पिछले साल की तुलना में कम भाव मिले। सोयाबीन के भाव में करीब 800 रुपए क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई।

भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी और प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष बाजार में मंदी और कमजोर मांग के चलते भाव नीचे रहे। सोयाबीन के मुहूर्त सौदे 4501 रुपए प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव पर हुए, जबकि पिछले साल यह 5301 रुपए प्रति क्विंटल तक गया था। मक्का के भाव 1651 रुपए, गेहूं के 3001 रुपए और चना के 5401 से 5501 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

100 ट्रॉली उपज की आवक, सोयाबीन 70 ट्रॉली से रहा प्रमुख

मंडी में इस बार करीब 100 ट्रॉली कृषि उपज की आवक हुई। इनमें 70 ट्रॉली सोयाबीन, 15 ट्रॉली मक्का, 10 ट्रॉली गेहूं और 8 से 10 ट्रॉली चना शामिल रहे। पिछले साल की तुलना में आवक भी कमजोर रही।

प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि दीपक ट्रेडर्स ने 4501 रुपए प्रति क्विंटल की ऊंची बोली लगाकर सोयाबीन की 5 ट्रॉली खरीदी, जबकि नमन ट्रेडर्स ने 4361 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर 40 क्विंटल सोयाबीन खरीदी।
पूजा इंटरप्राइजेज ने मक्का का मुहूर्त सौदा 1651 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 30 क्विंटल खरीदा, वहीं राजीव जैन ने गेहूं 3001 रुपए प्रति क्विंटल में 10 से 12 क्विंटल की खरीदी की।

किसानों को पिछले साल की तुलना में कम दाम

मंडी में इस बार किसानों को पिछले साल की अपेक्षा कम दाम मिले। सोयाबीन के भाव में 800 रुपए, गेहूं में 200 से 250 रुपए, चना में 500 रुपए और मक्का में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
संजीव जैन ने बताया कि बाजार की मौजूदा मंदी और निर्यात मांग में कमी इसका मुख्य कारण है। इसके बावजूद किसानों में मुहूर्त सौदों को लेकर उत्साह रहा। कई किसान अपनी उपज एक-दो दिन पहले से ही मंडी परिसर में लेकर पहुंच गए थे।

दो सत्रों में हुई खरीदी, दीवाली मिलन समारोह भी आयोजित

अनाज की खरीदी दो सत्रों में की गई। पहला सत्र सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चला, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ।
नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसोसिएशन परिसर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी, होलसेल कारोबारी और मंडी अधिकारी शामिल हुए।

इस मौके पर अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी, महेन्द्र कुमार डागा, अशोक कुमार जैन, दिलीप कुमार भूरानी, मनोहरलाल वासवानी, सुधीर कुमार मोता, राजेश जैन, निहालचन्द्र मोटवानी, नंदलाल सचदेव, विनोद कुमार सकलेचा, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र जैन, स्वदेश मंगल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, संजीव कुमार और संदीप कुमार जैन सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी व्यापारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और नए कारोबारी वर्ष की सफल शुरुआत की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *