सोना 9000 रुपये, चांदी ₹23,000 हुई सस्ती, क्या अब भी गिरेंगे भाव?

सोना-9000-रुपये,-चांदी-₹23,000-हुई-सस्ती,-क्या-अब-भी-गिरेंगे-भाव?

मुंबई 

कमोडिटी  मार्केट से लेकर सर्राफा बाजार तक सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हर दिन सोने-चांदी के भाव टूट रहे हैं. सर्राफा बाजार में शुक्रवार को ही 24 कैरेट सोने का भाव करीब 2 हजार रुपये टूटकर 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव 4000 रुपये से ज्‍यादा गिर गया और 1.47 लाख प्रति किलो पर पहुंच गया. 

वहीं सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ है और चांदी के भाव में करीब 23000 रुपये तक की गिरावट आई है. MCX के मुताबिक, 17 अक्‍टूरब को दिसंबर वायदा के लिए सोने-चांदी के रेट्स अपने रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे थे.  सोना 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया था, तो वहीं चांदी का भाव 1.70 लाख प्रति किलो था. 

हालांकि इसके बाद इन धातुओं की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है. MCX पर अब 10 ग्राम सोने का भाव 1,23,255 रुपये है और 1 किलो चांदी की कीमत 1,47,150 रुपये है. इस बड़ी गिरावट के बाद लोगों के मन में सवाल है कि क्‍या सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी गिरावट आएगी? 

क्‍यों गिर रहा सोने का भाव? 
आगे सोना और चांदी की कीमत कितनी गिरेगी? इस सवाल का जवाब जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि सोने-चांदी की कीमतें क्‍यों गिर रही हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि रिकॉर्ड हाई पर सोने-चांदी के पहुंचने के बाद मुनाफावसूली की एक लहर चली है, जिस कारण निवेशक सोने और चांदी से प्रॉफिट निकाल रहे हैं.

इसके अलावा, अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर का टेंशन कम हुआ है. साथ ही ग्‍लोबल स्‍तर पर जियो-पॉलिट‍िकल तनाव भी कम हो रहा है. एक और कारण भारत में धनतेरस दिवाली के बितने के बाद डिमांड में कमी आई है. 

क्‍या आगे भी ऐसे ही गिरता रहेगा सोना और चांदी? 
सोना और चांदी को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर माना जाता रहा है. लोग अपने फ्यूचर या इमरजेंसी के लिए सोना और चांदी खरीदकर रखते हैं, ताकि उन्‍हें आर्थिक जरूरत पड़े तो यह काम आ सके. बाकी असेट में लॉन्‍ग टर्म के दौरान नुकसान होने का भी रिस्‍क हो सकता है, लेकिन एक्‍सपर्ट मानते हैं कि सोना और चांदी लॉन्‍गटर्म के लिहाज से सुरक्षित रखता है. 

मुनाफावसूली के कारण अभी सोने और चांदी में गिरावट आई है. ऐसे में एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अभी निवेश से पहले कुछ हफ्ते का इंतजार कर सकते हैं. वहीं एक ब्रोकरेज का अनुमान है कि इसमें अभी 5 से 6 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है. कुछ एक्‍सपर्ट यह भी कहते हैं कि अगर आप खुदरा निवेशक है और लॉन्‍गटर्म के लिहाज से सोना-चांदी खरीद रहे हैं तो आप कभी भी सोने-चांदी में पैसा लगा सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *