कान्स 12 मई – प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार भारतीय सिनेमा की तीन फिल्मों को आधिकारिक चयन में शामिल किया गया है।
महान फिल्मकार सत्यजीत रे की सबसे बेहतरीन सिनेमाई कृतियों में से एक मानी जाने वाली वर्ष 1970 की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि आगामी कान फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदर्शित की जाएगी, जो 13 मई को शुरू होने वाला है। इस फिल्म को कान्स क्लासिक्स श्रेणी में शामिल किया गया है। बंगाली भाषा की एडवेंचर ड्रामा यह फ़िल्म सुनील गंगोपाध्याय के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। इस फ़िल्म को 20वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए गोल्डन बियर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
बॉलीवुड फिल्मकार नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चयनित हुई है, जो विश्व सिनेमा
में नयी और अनोखी आवाज़ों को दर्शाता है। यह फिल्म दो उत्तर भारतीय युवकों (ईशान खट्टर और विशाल जेठवा) की कहानी पर आधारित है, जो पुलिस में नौकरी पाने के लिये संघर्ष करते हैं और आत्मसम्मान की तलाश में हैं। नीरज घायवान की यह दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म ‘मसान’ ने 2015 में इसी सेक्शन में मोस्ट प्रॉमिसिंग फ्यूचर प्राइज और इंटरनेशनल फिल्म क्रिटिक्स पुरस्कार जीते थे।
भारतीय सिनेमा के लिये गौरव की बात यह है कि सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) की फिल्म ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ को आधिकारिक तौर पर 2025 में 78वें फेस्टिवल डे कान्स में प्रतिष्ठित ‘ला सिनेफ’ खंड के लिए चुना गया है। 23 मिनट की प्रयोगात्मक फिल्म ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले एक युवा नाइजीरियाई एथलीट की कहानी बताती है, जो भारत में एक पेशेवर फुटबॉलर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिये अपने पिता की जमीन बेच देता है। जब करियर खत्म करने वाली चोट उसे असहाय और निराश कर देती है, तो वह शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक के पुन: खोज की यात्रा पर निकल पड़ता है, और अपनी मातृभूमि की पैतृक परंपराओं से फिर से जुड़ता है। यह फिल्म विस्थापन, क्षति और सांस्कृतिक लचीलेपन पर एक शक्तिशाली चिंतन प्रस्तुत करती है।
गौरतलब है कि कान्स फेस्टिवल का उद्घाटन 13 मई को फ्रेंच फिल्म ‘लीव वन डे’ (पार्टिर अन जौर) से होगा, जिसका निर्देशन एमिली बोन्निन ने किया है। यह फेस्टिवल फ्रेंच रिविएरा में आयोजित होगा, जिसमें विश्व सिनेमा के बड़े नाम शामिल होंगे। कान फिल्म मार्केट में भारतीय मंडप का उद्घाटन 14 मई को होगा। कान फिल्म महोत्सव 24 मई तक चलेगा।
3 भारतीय फिल्में कान्स महोत्सव के लिए हुईं चयनित ।
