बड़वानी 18 मई – बड़वानी के राजघाट रोड पर रविवार सुबह एक ट्रैक्टर ने स्कूटी लेकर निजी अस्पताल के बाहर खड़े परिवार को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में 14 वर्षीय पलक कुशवाह, 12 वर्षीय कनिका कुशवाह और 8 वर्षीय आकृति कुशवाह और मां ज्योति कुशवाह घायल हो गईं।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। सुबह परिवार के साथ नहाने जा रहे परिवार को नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। चालक खाली ट्रैक्टर लेकर ईट भट्टों की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में कई ट्रैक्टर मालिक बिना लाइसेंस वाले और नौसिखिया चालकों को वाहन चलाने देते हैं। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लोगों ने ट्रैक्टर चालकों की सघन जांच की मांग की है।
