भोपाल। एलएनसीटी (लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस) रायसेन रोड, भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ सोमवार को उत्साहपूर्वक हुआ।
यह प्रतियोगिता एलएनसीटीएस द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें आरजीपीवी के अधीन आने वाले विभिन्न नोडलों — सागर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर — के कुल 160 खिलाड़ी एवं अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे (कुलाधिपति, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), डॉ. सुनील सिंह (ओएसडी, एलएनसीटी ग्रुप), डॉ. वी.एन. भरतरिया (प्राचार्य, एलएनसीटीएस), डॉ. अमितबोध उपाध्याय (ओएसडी, एलएनसीटीएस), डॉ. मुकेश नरोला (आईटी हेड), आर.के. शर्मा (खेल अधिकारी, टीआईटी), और पंकज जैन (स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी) की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में आरजीपीवी खेल परिवार के स्वर्गीय विजय पांडे को श्रद्धांजलि दी गई। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
महिला वर्ग में भोपाल-इंदौर भिड़ेंगे फाइनल में
आज खेले गए महिला वर्ग के मुकाबलों में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला।
-
जबलपुर ने ग्वालियर को 2-0 से हराया।
-
उज्जैन ने सागर को 2-0 से मात दी।
सेमीफाइनल मुकाबलों में
-
इंदौर ने जबलपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई,
-
वहीं भोपाल ने उज्जैन को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अब महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला भोपाल बनाम इंदौर के बीच खेला जाएगा।
पुरुष वर्ग के मुकाबलों में भी जोरदार प्रतिस्पर्धा
पुरुष वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
-
उज्जैन ने सागर को 2-0 से हराया,
-
ग्वालियर ने रीवा को 2-0 से मात दी,
-
जबकि जबलपुर ने इंदौर को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
कल होंगे फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह
प्रतियोगिता सचिव पंकज जैन ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
खेल भावना और सौहार्द का शानदार उदाहरण
आरजीपीवी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को खेल भावना का अनुभव कराती है, बल्कि राज्य के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के बीच सौहार्द और प्रतिस्पर्धा का स्वस्थ वातावरण भी तैयार करती है। आयोजकों के अनुसार, ऐसे आयोजन छात्रों को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सशक्त बनाते हैं।
