खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर रंग–बिरंगा बाल मेला, बच्चों की प्रतिभा ने जीता दिल

खालसा-हायर-सेकेंडरी-स्कूल-में-बाल-दिवस-पर-रंग–बिरंगा-बाल-मेला,-बच्चों-की-प्रतिभा-ने-जीता-दिल

भोपाल। बाल दिवस के अवसर पर खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर में शुक्रवार को भव्य बाल मेला एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और व्यवहारिक कौशल को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंधन ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की सेविका श्रीमती राज बुआ ने फीता काटकर की। उद्घाटन के साथ ही विद्यालय परिसर उत्साह, रंगों और मुस्कान से भर उठा।

मेले में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए। बच्चों ने पकवानों का आनंद लेते हुए मेले का भरपूर आनंद उठाया। स्वाद के साथ रचनात्मकता का संगम दिखा हस्तकला एवं कला स्टॉलों पर, जहाँ विद्यार्थियों की बनाई पेंटिंग्स, क्राफ्ट आइटम, मिट्टी के मॉडल और सजावटी वस्तुएँ दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहीं।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री पाली वीर जी और सचिव श्री मोहन सिंह कालरा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मनोरंजन स्टॉल पर विभिन्न खेल एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे कार्यक्रम में पारिवारिक वातावरण और अधिक जीवंत हो उठा।

विद्यालय के प्रधान डॉ. तेज कुल पाल सिंह पाली और सचिव मोहन सिंह कालरा की उपस्थिति से आयोजन और भी प्रेरणादायी रहा। अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले बच्चों में सीखने की उत्सुकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती कवलजीत कौर ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य हैं। ऐसे शिक्षात्मक व रचनात्मक आयोजन विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों और कल्पनाशीलता को विकसित करते हैं।

सम्पूर्ण कार्यक्रम उत्साह, आनंद और सीख से भरपूर रहा। बाल मेला न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी प्रदान किया। विद्यालय परिवार के सहयोग से बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *