आदि शंकराचार्य गुरूकुलम् विद्यालय एक आदर्श अद्भुत संस्थान होगा : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

आदि-शंकराचार्य-गुरूकुलम्-विद्यालय-एक-आदर्श-अद्भुत-संस्थान-होगा-:-स्कूल-शिक्षा-मंत्री-सिंह

गाडरवारा के ग्राम पतलोन में गुरूकुलम् के नवीन भवन का भूमिपूजन

भोपाल 
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के पतलोन में बनने वाला आदि शंकराचार्य गुरूकुलम् विद्यालय एक आदर्श अद्भुत संस्थान होगा। यह संस्थान जिले में नई शिक्षा नीति के सभी उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ रूपये की राशि से बनने वाले विद्यालय में निशुल्क छात्रावास की भी सुविधा रहेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह गुरूवार को विद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के साथ अन्यों विषयों की शिक्षा भी दी जायेगी। विद्यालय में विज्ञान प्रयोग शाला, स्मार्ट क्लास के साथ सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री कैलाश सोनी ने कहा कि ग्राम पतलोन में गुरूकुलम् के भूमिपूजन से सनातन की स्थापना के लिये बहुत बड़ा अनुष्ठान हुआ है। गुरूकुलम् के विद्यार्थी भविष्य में शास्त्री बनेंगे। प्रदेश में केवल 2 संस्कृत केन्द्रों की स्थापना होनी है, उनमें से एक ग्राम पतलोन में है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के निदेशक श्री रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय संस्थान की मदद से खोला जा रहा है। कार्यक्रम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *