CICASA ने रचनात्मक प्रतिभा को दिया मंच, नेशनल टैलेंट हंट काव्य व एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता सम्पन्न

cicasa-ने-रचनात्मक-प्रतिभा-को-दिया-मंच,-नेशनल-टैलेंट-हंट-काव्य-व-एक्सटेम्पोर-प्रतियोगिता-सम्पन्न

विवेक झा, भोपाल। सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (CICASA) द्वारा नेशनल टैलेंट हंट के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर की काव्य पाठ एवं एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का भोपाल में सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं से आए चार्टर्ड अकाउंटेंसी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी साहित्यिक अभिरुचि, आत्मविश्वास तथा अभिव्यक्ति कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य सीए छात्रों को केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित न रखते हुए उनकी रचनात्मक सोच, संवाद क्षमता और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने समसामयिक विषयों, सामाजिक सरोकारों और व्यक्तिगत अनुभूतियों पर आधारित काव्य पाठ और एक्सटेम्पोर प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल

इस गरिमामय अवसर पर आईसीएआई के केंद्रीय परिषद सदस्य सीए अभय कुमार छाजेड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को ऐसे मंचों का अधिकतम लाभ उठाने और अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाने का आह्वान किया।

क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने की पहल की सराहना

कार्यक्रम में सीए अंकुश जैन, क्षेत्रीय समिति सदस्य एवं कोषाध्यक्ष, सीआईआरसी तथा सीए जयेंद्र कुमार तिवारी, क्षेत्रीय समिति सदस्य एवं सचिव, सीआईआरसी की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने CICASA द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल को सुदृढ़ करती हैं, जो उनके व्यावसायिक जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी।

रचनात्मकता और आत्मविश्वास का संगम

प्रतियोगिता में केंद्रीय क्षेत्र की अनेक शाखाओं से आए प्रतिभागियों ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों के माध्यम से यह सिद्ध किया कि सीए छात्र न केवल वित्तीय और कर संबंधी विषयों में दक्ष हैं, बल्कि साहित्य, भाषण और सृजनात्मक अभिव्यक्ति में भी उनकी पकड़ मजबूत है। उपस्थित श्रोताओं और निर्णायकों ने छात्रों के उत्साह और प्रस्तुति स्तर की सराहना की।

आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना

कार्यक्रम का समापन अतिथियों के प्रेरणास्पद उद्बोधन एवं CICASA भोपाल शाखा की आयोजन समिति के उत्कृष्ट प्रयासों की प्रशंसा के साथ हुआ।
इस अवसर पर CICASA भोपाल शाखा के अध्यक्ष सीए प्रदीप मुतरेजा ने कहा कि संगठन भविष्य में भी केंद्रीय क्षेत्र के सीए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के रचनात्मक, शैक्षणिक और प्रतिभा-वर्धक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *