भोपाल। भोपाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) के आगामी चुनावों को लेकर शहर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद गोयल के नेतृत्व वाले ‘उन्नति पैनल’ के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार 18 जनवरी को 96, अनंत हाउस, मालवीय नगर में किया गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भोपाल चैम्बर के सदस्य भी शामिल हुए, जिससे आयोजन में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर कार्यालय उद्घाटन समारोह को आगामी चुनावों में उन्नति पैनल की मजबूत उपस्थिति और व्यापारियों के बीच समर्थन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन पैनल के मंत्री पद प्रत्याशी अजय देवनानी ने किया।

गोविंद गोयल बोले—व्यापारियों के मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद गोयल ने कहा कि वे राजनीति और व्यापार दोनों क्षेत्रों में शुरू से सक्रिय रहे हैं और हमेशा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़कर प्रयास करते रहे हैं।
गोयल ने कहा कि उन्होंने कई बार व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाया है और समाधान के लिए प्रयास किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि सराफा व्यापारियों की समस्याएं हों या ट्रांसपोर्टर्स पर 123 करोड़ रुपये का जुर्माना जैसे गंभीर मुद्दे—इन मामलों में समाधान की दिशा में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
उन्होंने कहा, “अगर व्यापारियों ने मुझे अवसर दिया, तो मैं पूरे जोश और ऊर्जा के साथ काम करूंगा और आने वाले समय में व्यापारियों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, उनके समाधान के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।”

“उन्नति पैनल व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी”
गोविंद गोयल ने भरोसा दिलाया कि उन्नति पैनल व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहेगा और हर परिस्थिति में व्यापारी समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि चैम्बर को ऐसी सशक्त टीम की आवश्यकता है, जो सिर्फ चुनाव तक सीमित न रहे, बल्कि व्यापारी वर्ग की वास्तविक जरूरतों और समस्याओं पर निरंतर काम करे।

उन्नति पैनल के उम्मीदवारों ने जताया भरोसा
कार्यक्रम में उन्नति पैनल के सभी उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद गोयल के नेतृत्व पर विश्वास जताया। उम्मीदवारों ने कहा कि गोयल के नेतृत्व में पैनल चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगा और व्यापारियों के हित में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेगा।
उम्मीदवारों ने यह भी कहा कि उन्नति पैनल का लक्ष्य व्यापारिक वातावरण को बेहतर बनाना, संवाद को मजबूत करना और व्यापारियों की आवाज को प्रभावशाली तरीके से शासन-प्रशासन तक पहुंचाना है।

व्यापारिक-सामाजिक संगठनों की बड़ी भागीदारी
उद्घाटन समारोह में भोपाल शहर के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सैकड़ों प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर उन्नति पैनल को शुभकामनाएं दीं.और आगामी चुनावों को लेकर अपने विचार भी साझा किए।
इस अवसर पर भोपाल मेला उत्सव के श्री मनमोहन जी अग्रवाल,ललित जी मेडिसिन,प्रमोद हिमांशु, राजीव अग्रवाल, दिनेश मेघानी, मनोज प्रधान, प. ग्रीश शर्मा,जितेंद्र धाकड़, संजय गुप्ता एडवोकेट, आयुष खंडेलवाल, आदि ने अपने विचार रख शुभकामनायें प्रेषित की
इस मौके पर माहौल चुनावी उत्साह से भरा रहा और व्यापारियों के बीच आगामी चैम्बर चुनावों को लेकर चर्चाएं तेज नजर मे राजधानी भोपाल के वरिष्ठ व्यापारीगण प्रहलाद अग्रवाल जी मनोज बांगा, नवनीत अग्रवाल, बंटी गोगीआ, हरी नारायण जी गोयल, सतीश गंगराडे, नानक जी दुआ, कैलाश मिश्रा जी,अनुपम अग्रवाल मनोहर लालचंदानी,राकेश विजयवरगी सेवानी जी,राजेश गोयन्का श्याम गोपलानी, आदि कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।

उन्नति पैनल से ये उम्मीदवार
अध्यक्ष गोविंद गोयल, उपाध्यक्ष अरविंद जैन, आदित्य जैन मन्या, अमित गोयल, महामंत्री विनोद जैन एमपीटी, मंत्री अजय देवनानी, संजीव जैन, सुनील जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेवानी, सह कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, अतिरिक्त कोषाध्यक्ष अमित कुमार बिंदल है।
कार्यकारिणी के रूप में दीपक दुबे, राजेश गुप्ता, अमित जैन, कृष्ण गोपाल मुखरैया, मनोज कुमार साहू, कमल भंडारी, सचिन जैन, तेजेंद्र चावला, अनिल मिश्रा, अखिलेश मित्तल, वात्सायन जैन, भरत गुप्ता, आदित्य सिंघई, सुलभ मित्तल, जवाहर कोटवानी, स्मिथ जैन, अभिषेक जैन उम्मीदवार हैं।
अंत मे महामंत्री प्रत्याशी विनोद जैन एमपीटी ने पधारें हुए सभी व्यापारी बंधुओ का आभार प्रस्तुत किया।
