पाली का चुनावी संदेश: “चेंबर को राजनीति नहीं, प्रगति चाहिए—व्यापार को समर्थन और सुरक्षा चाहिए”

पाली-का-चुनावी-संदेश:-“चेंबर-को-राजनीति-नहीं,-प्रगति-चाहिए—व्यापार-को-समर्थन-और-सुरक्षा-चाहिए”

भोपाल।

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BCCI) के त्रैवार्षिक चुनाव 2026-2029 को लेकर शहर का व्यापारिक माहौल गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रगतिशील पैनल का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तेजकुलपाल सिंह पाली ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि “चेंबर को राजनीति नहीं, प्रगति चाहिए। व्यापार को समर्थन और सुरक्षा चाहिए। हम सब व्यापारी हैं—व्यापार ही हमारा धर्म है और व्यापार ही हमारा कर्म है।”

पाली ने चेंबर सदस्यों से आग्रह किया कि संस्था की कमान ऐसे अनुभवी और सक्रिय नेतृत्व को सौंपी जाए जो चेंबर को समय दे, व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए शासन-प्रशासन से प्रभावी समन्वय स्थापित करे।

“18 वर्षों से चेंबर के सक्रिय सदस्य, हर मुद्दे को उठाया प्राथमिकता से”

तेजकुलपाल सिंह पाली ने कहा कि वे बीसीसीआई के 18 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय सदस्य हैं और इस दौरान उन्होंने संगठन व सदस्यों से जुड़े मुद्दों को सरकार के विभिन्न स्तरों तक प्राथमिकता और तत्परता से उठाया है।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कठिन दौर में बीसीसीआई की निष्क्रियता व्यापारी वर्ग के लिए चिंता का विषय बनी रही। लंबे लॉकडाउन में जीएसटी रिटर्न, होटल व रेस्टॉरेंट उद्योग पर संकट जैसे गंभीर मामलों पर पहल नहीं हो सकी। ऐसी विषम परिस्थितियों में व्यापारियों ने उन्हें अध्यक्ष बनाकर संस्था की जिम्मेदारी सौंपी।

सरकार-प्रशासन के सामने मुद्दे उठाए, कई समस्याओं का समाधान कराया

पाली ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने लगातार व्यापारी वर्ग के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखा और अधिकांश मामलों में समाधान भी कराया।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट में माल गुम होने पर कई व्यापारियों को राशि दिलाने में सफलता मिली। वहीं व्यापारियों के आपसी लेन-देन से जुड़े विवादों को सुलझाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई गई।

“23 लाख से 1 करोड़ 23 लाख तक पहुंचाया चेंबर का बैंक बैलेंस”

पाली ने दावा किया कि जब उनकी टीम ने चेंबर में काम शुरू किया, उस समय संस्था का बैंक बैलेंस 23 लाख रुपये था, जिसे व्यापारियों के सहयोग और टीम के प्रयास से बढ़ाकर 1 करोड़ 23 लाख रुपये तक पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा कि इसी कार्यकाल में 4 वार्षिक साधारण सभाएं और 8 होली व दीपावली मिलन समारोह आयोजित किए गए, जिन पर लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई।

GST विभाग द्वारा ट्रक-माल रोकने पर मौके पर पहुंचकर दिलाई मदद

पाली ने बताया कि त्योहारों के समय कई बार जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के ट्रक और माल रोके जाने की शिकायतें सामने आती हैं। ऐसे मामलों में वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को तत्काल सहायता दिलाने के प्रयास किए।

प्रशासनिक सहयोग से कब्जे वाला मकान वापस दिलाने का दावा

तेजकुलपाल सिंह पाली ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि लखेरापुरा क्षेत्र के व्यापारी साथी राजकमल टेलर के मकान पर किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन के सहयोग से मकान पुनः दिलवाने में सफलता मिली।

नगर निगम करों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, निर्णय शीघ्र

पाली ने कहा कि भोपाल के संपत्ति धारकों पर नगर निगम द्वारा लगाए गए व्यावसायिक कर और आउटडोर मीडिया डिवाइस कर के विरोध में बीसीसीआई की ओर से हाईकोर्ट जबलपुर में रिट याचिका दायर की गई है, जिसका निर्णय शीघ्र आने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि संस्था व्यापारिक परिवारों की समस्याओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव से कार्य कर रही है और भविष्य में भी पूर्ण प्रतिबद्धता से व्यापारी हित में काम जारी रहेगा।


“व्यापारी हित सर्वोपरि, प्रगति ही लक्ष्य”

पाली ने अंत में कहा कि व्यापारी वर्ग के हित, बाजारों की सुरक्षा, प्रशासन के साथ बेहतर संवाद और समयबद्ध समाधान व्यवस्था के माध्यम से चेंबर को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी व्यापारियों के लिए हरदम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *